Dhurandhar WW BO Day 19: ‘धुरंधर’ बनी टॉप 10 सबसे बड़ी इंडियन ब्लॉकबस्टर्स में शामिल, कमाई ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Spread the love

साल 2025 के आखिर में बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा हलचल मचाई, वह है धुरंधर। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के महज 19 दिनों में ऐसा प्रदर्शन किया है कि यह अब तक की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म की रफ्तार न सिर्फ घरेलू बाजार में तेज रही, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

भारत में बुधवार सुबह तक ‘धुरंधर’ की कुल नेट कमाई 619.30 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 925.28 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। इस आंकड़े के साथ ही फिल्म ने 917.82 करोड़ रुपये कमाने वाली ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ दिया और ऑल टाइम टॉप 10 इंडियन ब्लॉकबस्टर्स की लिस्ट में 9वां स्थान हासिल कर लिया है। इतने कम समय में इस मुकाम तक पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Jio Studios के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन अकेले 20.40 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। 19 दिनों में इस स्तर की कमाई यह साफ दिखाती है कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इसकी पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है।

अगर अब तक के सफर पर नजर डालें, तो ‘धुरंधर’ ने पहले वीकेंड में ही 103 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी। पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म 207.25 करोड़ रुपये कमा चुकी थी। दूसरे वीकेंड पर कलेक्शन में और तेजी आई और तीसरे हफ्ते तक यह आंकड़ा 555 करोड़ रुपये के पार चला गया। बुधवार सुबह तक भारत में फिल्म की कुल नेट कमाई 619.3 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘धुरंधर’ 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है। इसने ‘कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। मौजूदा समय में वर्ल्डवाइड कमाई के आधार पर यह फिल्म ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’, ‘पुष्पा 2: द रूल’, ‘RRR’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर्स के साथ उसी खास क्लब में खड़ी नजर आती है।

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बाद इसके सीक्वल का ऐलान भी हो चुका है, जिसे 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मौजूदा रुझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस यात्रा अभी और बड़े आंकड़ों की ओर बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *