न्यूजीलैंड में Suzuki ने अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर Suzuki Fronx की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह कदम ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी ANCAP के क्रैश टेस्ट में फ्रॉन्क्स को सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद उठाया गया है। सेफ्टी से जुड़ी इस गंभीर चिंता के चलते कंपनी ने पहले से बिक चुकी कारों के ग्राहकों को भी खास एडवाइजरी जारी की है।
ANCAP की रिपोर्ट के मुताबिक, फुल-विड्थ फ्रंटल क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रॉन्क्स की रियर सीटबेल्ट फेल हो गई। इसके चलते पिछली सीट पर बैठी डमी अनकंट्रोल्ड होकर आगे की सीट से टकरा गई। इस घटना को ANCAP ने “रेयर लेकिन सीरियस सेफ्टी इश्यू” करार दिया है। इसी वजह से न्यूजीलैंड में बिक चुकी 1,115 फ्रॉन्क्स कारों के मालिकों को सलाह दी गई है कि जब तक समस्या की जांच और समाधान नहीं हो जाता, तब तक पिछली सीटों पर किसी भी यात्री को न बैठाया जाए—चाहे वह एडल्ट हो या चाइल्ड।
ANCAP की CEO कार्ला हूरवेग ने कहा कि सीटबेल्ट का इस तरह फेल होना बेहद दुर्लभ है, लेकिन इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। इसी कारण फ्रॉन्क्स को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में कम स्कोर मिला, जिसके चलते कुल रेटिंग सिर्फ 1 स्टार तक सीमित रह गई।
वहीं, सुजुकी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सेफ्टी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस सीटबेल्ट फेलियर की हाई-लेवल जांच चल रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि समस्या की जड़ तक पहुंचने और स्थायी समाधान लागू होने तक न्यूजीलैंड में फ्रॉन्क्स की बिक्री रोकी गई है। फ्रॉन्क्स न्यूजीलैंड में जून 2025 से और ऑस्ट्रेलिया में अगस्त 2025 से बिक्री पर थी।
भारत के संदर्भ में कंपनी ने यह भी बताया कि यहां बिकने वाली फ्रॉन्क्स का अभी तक न तो ग्लोबल NCAP और न ही भारत NCAP के तहत स्वतंत्र क्रैश टेस्ट हुआ है। मारुति सुजुकी ने केवल इन-हाउस क्रैश टेस्ट वीडियो साझा किए हैं, लेकिन किसी इंडिपेंडेंट एजेंसी से रेटिंग फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
कुल मिलाकर, यह मामला ऑटो सेफ्टी को लेकर बड़ी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। एक तरफ सुजुकी जैसी बड़ी कंपनी ने त्वरित कदम उठाते हुए बिक्री रोकी है, वहीं दूसरी ओर यह घटना दिखाती है कि अंतरराष्ट्रीय सेफ्टी टेस्टिंग में सामने आने वाली खामियां किसी भी मॉडल के भविष्य को प्रभावित कर सकती हैं। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि जांच के बाद फ्रॉन्क्स के लिए क्या तकनीकी सुधार किए जाते हैं और बिक्री कब दोबारा शुरू होती है।