मुंबई में बुधवार रात हुए अरबाज़ खान और शूरा खान की शादी की सालगिरह के जश्न में Salman Khan पूरी तरह फन मूड में नजर आए। यह एक निजी और करीबी लोगों की पार्टी थी, लेकिन जैसे ही सलमान पहुंचे, माहौल और भी हल्का-फुल्का हो गया। पैपराज़ी को पोज़ देने के दौरान उनका अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ मज़ाकिया अंदाज़ कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्लैक टी-शर्ट और जींस में सादगी भरे लुक में पहुंचे सलमान ने पहले मेहमानों और सिक्योरिटी टीम से मुलाकात की। अंदर जाते वक्त उन्होंने अचानक रुककर फोटोग्राफर्स को इशारा किया और शेरा की तस्वीरें लेने को कहा। इस पर शेरा थोड़े शरमाते हुए मुस्कुरा पड़े। ब्लैक शर्ट, ट्राउज़र और जैकेट में स्मार्ट दिख रहे शेरा कैमरों से नज़रें चुराते नजर आए, जबकि सलमान ठहाके लगाते दिखे। कुछ पलों के लिए शेरा सलमान के कंधे पर झुककर हंसते दिखे और फिर उन्हें अंदर तक एस्कॉर्ट किया। बाहर खड़े पैपराज़ी को शेरा ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
इस क्यूट और अनपेक्षित पल पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी जमकर आईं। किसी ने इसे “दिल जीत लेने वाला मोमेंट” कहा, तो किसी ने लिखा कि शेरा को पहली बार इस तरह शरमाते देखा। सलमान और शेरा की सालों पुरानी बॉन्डिंग एक बार फिर चर्चा में आ गई।
एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में Arbaaz Khan अपनी पत्नी Shura Khan के साथ हाथ थामे मीडिया के सामने पोज़ देते दिखे। पार्टी में खान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। हेलन, सोहेल खान अपने बेटे के साथ नजर आए, वहीं रितेश देशमुख और जेनेलिया भी इस खास मौके का हिस्सा बने।
शेरा की बात करें तो उनका असली नाम Gurmeet Singh Jolly है। वे 1995 से सलमान खान के निजी बॉडीगार्ड और हेड ऑफ सिक्योरिटी हैं। इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती और भरोसे का रिश्ता काफी मशहूर है।
वर्कफ्रंट पर सलमान खान हाल ही में फिल्म Sikandar में नजर आए थे। उन्होंने Aryan Khan के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ The Bads of Bollywood में कैमियो भी किया और रियलिटी शो Bigg Boss 19 की मेज़बानी की। अब वे जल्द ही अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म Battle of Galwan में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ Chitrangada Singh अहम भूमिका में होंगी। यह फिल्म 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर आधारित होगी।
कुल मिलाकर, अरबाज़–शूरा की एनिवर्सरी पार्टी से सामने आया सलमान खान का यह मस्तीभरा अंदाज़ फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा।