‘धुरंधर’ में रहमान डकैत का लुक पहले अक्षय खन्ना को नहीं आया था पसंद, खुद सुझाए थे बड़े बदलाव

Spread the love

आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में है और फिल्म के सबसे खौफनाक चेहरों में से एक—रहमान डकैत—के लिए अक्षय खन्ना को जमकर सराहा जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जिस लुक ने दर्शकों को दीवाना बना दिया, वही अंदाज़ शुरुआत में खुद अक्षय को रास नहीं आया था। इस बात का खुलासा फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर स्मृति चौहान ने किया है।

स्मृति के मुताबिक, रहमान डकैत के लुक पर अक्षय शुरुआत से ही बारीकी से काम कर रहे थे। मेकर्स पहले उन्हें पूरी तरह पठानी अवतार में दिखाना चाहते थे, लेकिन अक्षय को लगा कि इससे किरदार की जमीनी सच्चाई पूरी तरह उभर नहीं पाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि आउटफिट में ‘स्ट्रीट बैकग्राउंड’ की झलक होनी चाहिए, ताकि दर्शक उसके सफर को महसूस कर सकें। इसी सोच के साथ कुर्ता-जींस जैसे एलिमेंट्स जोड़े गए, जो कहानी के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठे—एक ऐसा शख्स जो सड़क से उठकर ताकत और राजनीति के गलियारों तक पहुंचता है।

पठानी लुक को फाइनल करने से पहले कई ट्रायल हुए। कढ़ाईदार और हैवी फैब्रिक वाले विकल्प भी आज़माए गए, लेकिन अक्षय तब तक संतुष्ट नहीं हुए, जब तक किरदार की रफ और रग्ड फील बरकरार नहीं रही। टीम ने जब यह स्पष्ट किया कि यही खुरदुरापन रहमान डकैत की पहचान है, तब जाकर लुक को हरी झंडी मिली।

फिल्म के वायरल डांस सीन—जहां रहमान डकैत ‘fa9la’ पर थिरकता है—में भी लुक को लेकर खास रणनीति अपनाई गई। बलोच संस्कृति को ध्यान में रखते हुए डांसर्स को सफेद पहनाया गया, जबकि रहमान को ऑल-ब्लैक अवतार दिया गया। ‘शेर-ए-बलोच’ की उपाधि वाले इस किरदार को भीड़ से अलग और ज्यादा प्रभावशाली दिखाने के लिए यह कॉन्ट्रास्ट जानबूझकर चुना गया।

आदित्य धर द्वारा लिखी, निर्देशित और सह-निर्मित ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दौड़ लगा रही है और देश में 607 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब दर्शकों की निगाहें अगले साल आने वाली ‘धुरंधर 2’ पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *