श्रेयस अय्यर की वापसी की आहट: स्प्लीन की चोट से उबरे, बिना दर्द के बैटिंग शुरू की; फिटनेस क्लियरेंस का इंतजार

Spread the love

भारतीय बल्लेबाज Shreyas Iyer की वापसी की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है। स्प्लीन की चोट से उबरने के बाद अय्यर ने बुधवार को मुंबई में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। Board of Control for Cricket in India से जुड़े सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक उन्हें अब किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हो रहा है और नेट्स में उनकी मूवमेंट व शॉट-सेलेक्शन सामान्य नजर आया।

31 वर्षीय अय्यर 25 अक्टूबर को Australia national cricket team के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। सिडनी में खेले गए उस मुकाबले में बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए उन्होंने एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपका, लेकिन इसी प्रयास में उनकी बाईं पसली में गंभीर चोट लगी। कैच के बाद उन्हें तुरंत ड्रेसिंग रूम ले जाया गया और एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में स्प्लीन इंजरी की पुष्टि हुई।

चोट के बाद अब अय्यर की रिकवरी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। वे बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में चार से छह दिन रहेंगे, जहां मेडिकल और परफॉर्मेंस स्टाफ उनकी स्थिति का बारीकी से आकलन करेगा और क्रिकेट में वापसी की स्पष्ट टाइमलाइन तय की जाएगी। इस बीच अय्यर ने जिम और नियमित फिटनेस रूटीन भी दोबारा शुरू कर दिया है। चोट के बाद कराए गए एक्स-रे और अन्य असेसमेंट में किसी नई चिंता की बात सामने नहीं आई है।

हालांकि, चयन का रास्ता अभी मेडिकल क्लियरेंस से होकर ही गुजरेगा। भारत को 11 जनवरी से New Zealand national cricket team के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए वनडे टीम का ऐलान 2 या 3 जनवरी को संभावित है। अय्यर का चयन फिलहाल तय नहीं माना जा रहा, लेकिन उनकी हालिया प्रगति को देखते हुए वापसी की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

अय्यर घरेलू क्रिकेट के जरिए लय पकड़ने के इरादे से विजय हजारे ट्रॉफी से मैदान में उतरने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। अगर मेडिकल टीम से समय पर हरी झंडी मिलती है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका नाम चयनकर्ताओं की रडार पर मजबूती से मौजूद रहेगा। कुल मिलाकर, अय्यर की बैटिंग की वापसी ने संकेत दे दिए हैं कि लंबा इंतजार अब अपने आखिरी पड़ाव पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *