आईटी सर्विसेज सेक्टर में एक बड़ी हलचल के संकेत मिल रहे हैं। बाजार सूत्रों के मुताबिक Coforge एक रणनीतिक छलांग लगाने की तैयारी में है और कैलिफोर्निया स्थित वैश्विक डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी Encora के अधिग्रहण को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अगर यह सौदा साकार होता है तो इसकी वैल्यू $1 अरब से अधिक आंकी जा रही है, जो इसे आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील्स में शुमार कर देगा।
इस संभावित अधिग्रहण से कोफोर्ज की तकनीकी ताकत में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। कंपनी क्लाउड, डेटा और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग जैसे हाई-ग्रोथ क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी तेज़ी से बढ़ाना चाहती है। Encora के साथ जुड़ाव से कोफोर्ज को अमेरिकी बाजार समेत विकसित क्षेत्रों में अपने क्लाइंट बेस, डिलीवरी नेटवर्क और इंजीनियरिंग क्षमताओं को विस्तार देने में सीधा फायदा मिल सकता है—खासकर उस समय जब वैश्विक स्तर पर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की मांग तेज़ बनी हुई है।
इसी कड़ी में आज होने वाली कोफोर्ज की बोर्ड मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया है कि 26 दिसंबर को बोर्ड फंडरेजिंग के प्रस्ताव पर विचार करेगा। बाजार की धारणा है कि इस अधिग्रहण के लिए कंपनी कर्ज और इक्विटी—दोनों का मिश्रण इस्तेमाल कर सकती है। बोर्ड मीटिंग के बाद उसी शाम होने वाली एनालिस्ट मीटिंग इस बात का संकेत देती है कि प्रबंधन निवेशकों के सामने अपनी रणनीति और पूंजी जुटाने की रूपरेखा स्पष्ट करना चाहता है।
Encora की प्रोफाइल इस डील को और दिलचस्प बनाती है। कंपनी को प्राइवेट इक्विटी दिग्गज Advent International का समर्थन हासिल है। Encora की स्थापना वेणु राघवन ने की थी और Advent द्वारा बहुलांश हिस्सेदारी लेने के करीब दो साल बाद कंपनी ने HCLTech के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी आनंद बीर्जे को अपना सीईओ नियुक्त किया। 2023 तक Encora के पास अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, भारत और एशिया-पैसिफिक में 40 से अधिक लोकेशंस पर 9,000 से ज्यादा कर्मचारी थे, जो इसे ग्लोबल डिजिटल इंजीनियरिंग स्पेस का मजबूत खिलाड़ी बनाते हैं।
हालांकि कोफोर्ज और Encora—दोनों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बाजार में यह डील कोफोर्ज के लिए टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है। यदि बोर्ड मीटिंग में फंडरेजिंग को हरी झंडी मिलती है, तो यह संकेत होगा कि कोफोर्ज $1 अरब से बड़ी डील की ओर निर्णायक कदम बढ़ा चुकी है—और आईटी सर्विसेज सेक्टर में एक नया अध्याय लिखने की तैयारी में है।