रायपुर T-20 अलर्ट: 23 जनवरी को तय समय से पहले पहुंचना जरूरी, देरी हुई तो स्टेडियम में एंट्री नहीं

Spread the love

रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला टी-20 मुकाबला सिर्फ मैदान के भीतर नहीं, बल्कि स्टेडियम के बाहर भी सख्त अनुशासन के साथ खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एंट्री व्यवस्था में बड़ा बदलाव तय किया है। साफ संदेश है—निर्धारित समय के बाद पहुंचने वालों को, टिकट होने के बावजूद, स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।

दिसंबर में हुए वनडे मुकाबले के दौरान पैदा हुई अव्यवस्था से सबक लेते हुए इस बार एंट्री और एग्जिट को समय-सीमा में बांधा जा रहा है। उस मैच में बड़ी संख्या में दर्शक शाम के वक्त पहुंचे थे, सीटें भरने के बाद कई गेट बंद हो गए और नाराजगी इतनी बढ़ी कि कुछ जगहों पर गेट तोड़े जाने की नौबत आ गई। महंगे टिकट के बावजूद प्रवेश न मिलने की शिकायतें सामने आईं और व्यवस्था पर सवाल उठे। अब उसी अनुभव के आधार पर टी-20 मैच के लिए पहले से तय योजना लागू की जा रही है।

नई व्यवस्था के तहत स्टेडियम के आधा दर्जन से अधिक गेटों पर प्रवेश का समय पहले से घोषित होगा। एंट्री एक निश्चित समय-खिड़की में ही दी जाएगी, जबकि बाहर निकलने के लिए गेट बाद में खोले जाएंगे। बार-बार गेट खोलने-बंद करने से होने वाली भीड़ और सुरक्षा जोखिम को खत्म करना इसका मुख्य उद्देश्य है। संघ का कहना है कि इससे अफरा-तफरी रुकेगी और दर्शकों को अंदर बैठने में परेशानी नहीं होगी।

पिछली बार की गड़बड़ी में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही भी सामने आई थी, जब बिना टिकट लोगों को प्रवेश मिल गया और वैध टिकटधारकों को रोकना पड़ा। इस बार हर एंट्री गेट पर क्रिकेट संघ के सदस्य तैनात रहेंगे, जो सीधे निगरानी करेंगे और सुरक्षा गार्ड्स की गतिविधियों पर नजर रखेंगे, ताकि नियमों का उल्लंघन न हो।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह के मुताबिक, दर्शकों को अपने निर्धारित गेट से तय समय पर ही पहुंचना होगा। देर से आने पर एंट्री न मिलने की जिम्मेदारी दर्शकों की स्वयं की होगी। उनका कहना है कि दिसंबर के वनडे में हुई चूकों की समीक्षा कर यह व्यवस्था बनाई गई है, ताकि टी-20 के दौरान किसी को असुविधा न हो।

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद भी ली जा रही है। स्टेडियम के भीतर और बाहर दर्शकों की आवाजाही, सुरक्षा घेरा और संभावित परिस्थितियों पर पुलिस के सुझावों के आधार पर अंतिम व्यवस्था तय की जाएगी। लक्ष्य साफ है—मैच का रोमांच मैदान में रहे, गेट पर नहीं।

निष्कर्ष यही है कि 23 जनवरी को रायपुर में क्रिकेट देखने का प्लान है तो समय से पहले निकलें, तय गेट पर पहुंचें और नियमों का पालन करें। इस बार देर की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *