नगरी। छत्तीसगढ़ की नगरी में 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम मोदे, बूथ क्रमांक 172 में सामूहिक रूप से देखा और सुना गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना।
मन की बात में प्रधानमंत्री ने देश की सामाजिक एकता, नागरिक कर्तव्यों और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूती देने वाले कई प्रेरक विषयों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने स्वच्छता को जन–आंदोलन बनाने, पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने तथा युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में छोटे–छोटे प्रयासों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सामूहिक संकल्प से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
गांव-गांव में रोजगार के मिलेंगे नए अवसर- रूपेंद्र साहू
कार्यक्रम के बाद मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू ने अपने वक्तव्य में कहा कि, मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन–संवाद का सशक्त माध्यम है, जो हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने आज के संदेश में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संसाधनों के उपयोग जैसे विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत कर आमजन तक सीधा संदेश पहुंचाया। रूपेंद्र साहू ने यह भी उल्लेख किया कि, प्रधानमंत्री ने युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे गांव-गांव में रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकते हैं।
गांव और मोहल्ले में सकारात्मक पहल
रूपेंद्र साहू ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री ने सामाजिक समरसता और नागरिक जिम्मेदारियों पर बल देते हुए यह स्पष्ट किया कि नशामुक्त, अनुशासित और जागरूक समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण–अनुकूल जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। रूपेंद्र साहू के अनुसार, मन की बात से प्रेरणा लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता और नागरिक को अपने गांव और मोहल्ले में सकारात्मक पहल करनी चाहिए।
इन कार्यों के लिए लिया गया संकल्प
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि, प्रधानमंत्री के संदेशों को जन–जन तक पहुंचाकर स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय उत्पादों के उपयोग और सामाजिक जागरूकता के कार्यों को और गति दी जाएगी। कार्यक्रम का समापन भारत माता के जयघोष और राष्ट्रहित में सतत कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल डागा, मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू, सखा राम कश्यप, शत्रुघन कश्यप, सुरेश कश्यप, डोमार सोम, भागीरथी कश्यप एवं पीताम्बर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।