दुर्ग, 28 दिसम्बर 2025/ परूशी एनर्जी, सेक्टर-07, भिलाई में अडानी टोटल गैस लिमिटेड द्वारा 27 दिसम्बर को सीएनजी मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य गैस आपूर्ति के दौरान उत्पन्न होने वाली आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी का आकलन करना तथा कर्मचारियों को सुरक्षा एवं सतर्कता के प्रति जागरूक करना था। मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, जिला फायर टीम एवं अडानी टोटल गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभ्यास के दौरान वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप आपात स्थिति का प्रदर्शन किया गया, जिसमें संबंधित टीमों द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई।
अडानी टोटल गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की मॉकड्रिल्स समय-समय पर आयोजित की जाती हैं, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि शीघ्र ही जिले में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में जिले के प्रमुख नगर क्षेत्रों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की आपूर्ति प्रारंभ हो चुकी है तथा आगामी चरण में यह सुविधा पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाई जाएगी।