Crash Test में टाटा की दो SUV ने मारी बाज़ी: BNCAP टेस्ट में Tata Harrier और Tata Safari पेट्रोल को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Spread the love

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सेफ्टी को लेकर Tata Motors एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी की लोकप्रिय मिड-साइज SUVs Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी Bharat NCAP (BNCAP) क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है। लॉन्च के कुछ ही समय बाद आए इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि सेफ्टी के मामले में टाटा ने पेट्रोल और डीजल—दोनों विकल्पों में कोई समझौता नहीं किया है।

BNCAP की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स को वही 5-स्टार रेटिंग दी गई है, जो पहले इनके डीजल वेरिएंट्स को मिल चुकी है। इसका सीधा मतलब है कि चाहे ग्राहक पेट्रोल इंजन चुनें या डीजल, सेफ्टी स्टैंडर्ड एक जैसे और टॉप लेवल के रहेंगे। यह उन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ सुरक्षा को भी पहली प्राथमिकता मानते हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इन दोनों SUVs को एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इनमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), IRVM में इंटीग्रेटेड डैशकैम और Level-2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल असिस्ट, पार्किंग सेंसर, ईपीबी और ऑटो होल्ड जैसे जरूरी सेफ्टी एलिमेंट्स भी दिए गए हैं, जो रोजमर्रा की ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।

परफॉर्मेंस के मोर्चे पर भी टाटा पीछे नहीं है। कंपनी जल्द ही Harrier और Safari को 1.5 लीटर के नए हाइपेरियन पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। यह इंजन करीब 158 बीएचपी की पावर और 255 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा, जिससे पावर और स्मूद ड्राइविंग का संतुलन बना रहेगा।

मिड-साइज SUV सेगमेंट में इन दोनों मॉडलों का मुकाबला MG Hector, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV700, Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate और Skoda Kushaq जैसी पॉपुलर SUVs से है। लेकिन 5-स्टार BNCAP रेटिंग के साथ Tata Harrier और Safari ने सेफ्टी के मामले में खुद को इस सेगमेंट में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *