iQOO Z11 Turbo: चार कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स हुए कंफर्म

Spread the love

स्मार्टफोन मार्केट में हलचल तेज होने वाली है, क्योंकि iQOO ने अपने नए हैंडसेट iQOO Z11 Turbo को लेकर बड़े खुलासे कर दिए हैं। कंपनी जनवरी 2026 में इस फोन को चीन में लॉन्च करने जा रही है और बीते कुछ समय से इसके फीचर्स को लगातार टीज़ किया जा रहा था। अब आधिकारिक तौर पर फोन के कलर ऑप्शंस की पुष्टि कर दी गई है। यह स्मार्टफोन फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और लॉन्च के बाद Vivo की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बिक्री पर आएगा।

Vivo की सब-ब्रांड iQOO के मुताबिक, iQOO Z11 Turbo को चार आकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा। इनमें Canglang Floating Light यानी ब्लू शेड, Halo Powder पिंक, Extreme Night Black और Sky White शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि फोन का लुक प्रीमियम होगा और डिजाइन ऐसा रखा गया है, जो युवाओं और गेमिंग यूजर्स दोनों को पसंद आए। रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो देखने में काफी क्लीन और मॉडर्न लगेगा।

डिजाइन की बात करें तो iQOO Z11 Turbo में मेटल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल मिलेगा, साथ ही राउंडेड कॉर्नर्स फोन को बेहतर ग्रिप देंगे। रियर कैमरा मॉड्यूल फोन के पिछले हिस्से पर मौजूद होगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर और फ्लैश यूनिट शामिल है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, यानी धूल और पानी से सुरक्षा के मामले में यह फ्लैगशिप लेवल का अनुभव देने वाला है।

कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि iQOO Z11 Turbo को जनवरी 2026 में चीन में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल यह फोन Vivo China की आधिकारिक वेबसाइट पर नाममात्र शुल्क के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिससे यह साफ हो गया है कि लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है।

कीमत को लेकर भी अहम संकेत मिल चुके हैं। iQOO के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, चीन में इस फोन की कीमत CNY 2,500 से CNY 3,000 के बीच हो सकती है, जो भारतीय रुपये में लगभग 32 हजार से 38 हजार रुपये के आसपास बैठती है। इस प्राइस सेगमेंट में कंपनी सीधे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन्स को टक्कर देने की तैयारी में है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQOO Z11 Turbo में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान स्मूद और पावरफुल परफॉर्मेंस देगा। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि कैमरा सेक्शन में 200 मेगापिक्सल का ‘अल्ट्रा-क्लियर’ प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बैटरी क्षमता का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इंटरनल टेस्टिंग में इसकी बैटरी परफॉर्मेंस कई प्रतिद्वंद्वी स्मार्टफोन्स से बेहतर साबित हुई है। iQOO ने इस फोन का इंटरनल कोडनेम ‘The Battle Spirit’ रखा है, जो इसके पावरफुल नेचर को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *