Happy New Year 2026 Scam: न्यू ईयर मैसेज से रहें सावधान, एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Spread the love

नए साल की शुरुआत खुशियों और शुभकामनाओं के साथ होती है, लेकिन इस बार ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहने वाला हर मैसेज भरोसे के लायक नहीं है। 1 जनवरी को WhatsApp पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे कुछ न्यू ईयर विश मैसेज लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना सकते हैं। इसे लेकर पुलिस और तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो ने अलर्ट जारी किया है और आम लोगों से अपील की है कि वे डिजिटल कार्ड या रिवॉर्ड के नाम पर आने वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें।

WhatsApp पर सर्कुलेट हो रहा खतरनाक न्यू ईयर मैसेज

साइबर अधिकारियों के मुताबिक, स्कैमर्स WhatsApp के जरिए ऐसे मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें ‘Happy New Year’ लिखा होता है। ये मैसेज देखने में बिल्कुल सामान्य लगते हैं और इनमें डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड या न्यू ईयर रिवॉर्ड का लालच दिया जाता है।

लिंक पर क्लिक करते ही शुरू हो जाता है स्कैम

जैसे ही कोई व्यक्ति इन मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है, एक रिवॉर्ड क्लेम करने वाला पेज खुल जाता है। इसके बाद यूजर से नाम, मोबाइल नंबर, ओटीपी और यहां तक कि बैंक से जुड़ी जानकारी भी मांगी जा सकती है। कई मामलों में यह लिंक खतरनाक ऐप डाउनलोड कराने की कोशिश भी करता है।

स्मार्टफोन को कर सकते हैं हैक

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन फर्जी लिंक के जरिए मोबाइल फोन में मैलवेयर या स्पाइवेयर इंस्टॉल हो सकता है। इससे हैकर्स फोन का रिमोट एक्सेस ले सकते हैं और निजी फोटो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स और ओटीपी तक चुरा सकते हैं।

ऐसे करें खुद का बचाव

    1. किसी भी अनजान या संदिग्ध ‘हैप्पी न्यू ईयर’ लिंक पर क्लिक न करें
    2. डिजिटल कार्ड या रिवॉर्ड वाले मैसेज को वेरिफाई किए बिना न खोलें
    3. WhatsApp पर आए लिंक को फॉरवर्ड करने से बचें

गलती से लिंक खोल लिया है तो क्या करें?

  1. अगर आपने गलती से किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया है, तो तुरंत:
  2. मोबाइल डेटा और वाई-फाई बंद करें
  3. फोन में कोई नया ऐप इंस्टॉल हुआ है तो उसे हटाएं
  4. संचार साथी पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं

अपने बैंक को तुरंत सूचना दें

न्यू ईयर की शुरुआत खुशियों के साथ करें, लेकिन साइबर ठगों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *