साल 2025 में रंग लाई अफसरों की मेहनत: मोहला-मानपुर जिले में खुले 30 डाक घर, अब बैंकिंग सुविधा से आसानी से जुड़ सकेंगे ग्रामीण

Spread the love

 मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के एक छोटे से गाँव सूडियाल जो मानपुर ब्लॉक के कोराचा पंचायत का आश्रित गांव है। जहाँ सड़क भले न पहुँची हो, पर सरकार की पहल से विकास की एक किरण ज़रूर पहुँच गई हैं। महज ग्यारह घरों का यह पहाड़ी से घिरा हुआ गाँव आज डाकघर की सुविधा से जुड़कर मुख्यधारा का हिस्सा बन गया है।

​चारों ओर घने जंगल और पहाड़ियों से घिरे सूडियाल गाँव में पहुंचने के लिए न तो सड़क है और न कोई गांव मे पक्का मकान। यहाँ के लोगों को ख़ासकर बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन या पैसे निकालने के लिए 15 किलोमीटर दूर उबड़ खबर रास्तो से होकर मानपुर तक पैदल या जैसे-तैसे जाना पड़ता था। लेकिन अब कलेक्टर तूलिका प्रजापति और पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह के पहल पर बांस की एक झोपड़ी में ही सरकार का डाकघर खुल गया है यह सिर्फ़ चिट्ठी-पत्री के लिए नहीं है, बल्कि गाँव वालों को बैंकिंग, पेंशन और सरकारी योजनाओं जैसे पीएम उज्ज्वला और किसान सम्मान निधि से भी जोड़ रहा है।

ब्लॉक मुख्यालय जाने की झंझट हुई खत्म
गाँव के लोग अब घर के पास ही पैसे निकाल सकते हैं, खाते की जानकारी ले सकते हैं और ज़रूरी आवेदन भी कर सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है की यह हमारे लिए सपना जैसा है। पहले पैसा निकालने व खाता खुलवाने के लिए ब्लॉक मुख्यालय मानपुर आना जाना पड़ता था। अब पोस्ट ऑफिस के जरिए पेन कार्ड के साथ साथ वो हर एक सारी जो जरुरी है यही मिल रहा है।

सूडियाल के ग्रामीणों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव
नक्सलियों के राजधानी कहे जाने वाले ग्राम सुडियाल के पोस्ट मेन का कहना है कि, डाकघर खुलने से ग्रामीणों को न सिर्फ़ वित्तीय सुविधा मिली है, बल्कि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी समय पर मिल रही है। यह छोटा सा कदम, सूडियाल के ग्रामीणों के जीवन में एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर तुलिका प्रजापति का कहना है कि, वर्तमान में जिले में तीस नए पोस्ट ऑफिस खुले हैं। पहले आम लोगो को पैसे निकालने और जमा करने बहुत दूर जाना पढ़ता था। सुडियाल भी उन्ही मे से एक गांव है जिला प्रशासन और पोस्ट विभाग के सहयोग से जो सुडियाल गांव मे पोस्ट ऑफिस खुला है। जिसकी वज़ह से वहा के लोगो को सुविधाएं मिल रही है और लोग खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *