सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई

Spread the love

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसंबर 2025 माह में कुल 91 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के 08 सदस्यों सहित 12 कार्यपालक व 71 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में 31 दिसंबर 2025 को किया गया। निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ एवं सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (एफ एंड ए) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री प्रबीर कुमार सरकार, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान), सीएमएलओ श्री कमल भास्कर तथा कार्यपालक निदेशक (रावघाट), सीएमएलओ श्री अरुण कुमार उपस्थित रहे।   

निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों से आत्मीय संवाद कर संयंत्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उनके अनुभव और सुझाव आमंत्रित किए, जिन पर निदेशक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशकों ने विस्तार से चर्चा की। सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों ने अपने कार्यकाल की यात्रा साझा करते हुए अनुभवों एवं विचारों को व्यक्त किया। अंत में कार्यपालक निदेशकों ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों को जीवन के नए पड़ाव के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।   

सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में शामिल हैं – कार्यपालक निदेशक प्रभारी (परियोजनाएं) श्री सुब्रत मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री गोविंद त्र्यंबकराव दांडेगांवकर, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री महाराणा प्रताप सिंह, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) श्री मनोज कुमार, महाप्रबंधक (टीएसडी-प्रवर्तन) श्री अमरेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-3) श्री रमेश कुमार अग्रवाल, सहायक प्रबंधक (ओएचपी) श्री राजेश कुमार सिंह, प्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री तनवीर अहमद तथा प्रबंधक (मेकेनिकल सर्विसेस) श्री यतीन्द्र पुरंग। 

31 दिसंबर 2025 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ के ठाकुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य) श्री जे. एन. ठाकुर और उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-एससीसीए) श्री राजेंद्र प्रसाद ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *