भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में सड़क सुरक्षा, यातायात सुगमता एवं शहरी स्वच्छता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा अनाधिकृत होर्डिंग्स एवं प्रचार सामग्रियों को हटाने हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा। जनवरी 2026 के प्रथम पखवाड़े में टाउनशिप के प्रमुख मार्गों, सड़क किनारों एवं चौराहों के आसपास अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाने की विशेष कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के अंतर्गत रोड किनारे एवं चौक-चौराहों पर स्थापित अनाधिकृत बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स तथा उनसे उत्पन्न अपशिष्ट सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने तथा टाउनशिप की सौंदर्यात्मक छवि को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा संबंधित सभी संस्थाओं, संगठनों एवं राजनीतिक/सामाजिक दलों से अपील की गई है कि यदि उनके द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की अनाधिकृत प्रचार सामग्री इन क्षेत्रों में लगाई गई है, तो वे उसे स्वेच्छा से तत्काल हटा लें, ताकि उनकी सामग्रियों को संभावित क्षति से बचाया जा सके।
निर्धारित अवधि के पश्चात, प्रवर्तन दल, पुलिस टीम एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत शेष अनाधिकृत सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रबंधन ने आम नागरिकों से भी पुनः अपील की है कि वे बिना पूर्व अनुमति के टाउनशिप क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगाएं तथा नगर की स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित शहरी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।