ट्रोलिंग का जवाब भी कॉमेडी में: कपिल शर्मा ने शाहरुख वाले मज़ाक पर ट्रोलर को यूं दिया करारा रिटर्न

Spread the love

कॉमेडी और हल्के-फुल्के अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। वजह बना उनका शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो और उसमें किया गया एक मज़ाक, जिसे कुछ यूज़र्स ने जरूरत से ज्यादा गंभीरता से ले लिया। बात ट्रोलिंग तक पहुंची, लेकिन कपिल ने अपने चिर-परिचित ह्यूमर से जवाब देकर माहौल हल्का कर दिया।

मामला उस एपिसोड से जुड़ा है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेहमान बनी थी। शो के दौरान टीम के कोच अमोल मज़ुमदार भी मौजूद थे। वर्ल्ड कप जीतने की तारीफ करते हुए कपिल ने मज़ाकिया अंदाज़ में अमोल की तुलना फिल्म चक दे! इंडिया में शाहरुख खान के किरदार से कर दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग अमोल को शाहरुख जैसा बता रहे हैं—और ये बात पूरी तरह हंसी-मजाक के लहजे में कही गई।

इसी दौरान क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने भी मज़ाक को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोच ने तो अपना नाम ही अमोल मज़ुमदार से ‘कबीर मज़ुमदार’ कर लिया है—जो फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम था। स्टूडियो में ठहाके लगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक यूज़र को यह बात रास नहीं आई।

एक X यूज़र ने कपिल को ‘इडियट’ तक कह डाला और यह तर्क दिया कि चक दे इंडिया का असली हीरो हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी थे, न कि फिल्म का किरदार। आरोप लगाया गया कि कपिल ने तथ्य जाने बिना मज़ाक किया। जवाब में कपिल ने भी वही किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं—हंसी के साथ सटीक तंज।

कपिल ने लिखा कि उन्होंने कबीर खान नहीं, शाहरुख खान कहा था—वो भी मज़ाकिया अंदाज़ में। साथ ही यह भी जोड़ दिया कि जो लोग मज़ाक नहीं समझ पाते, उनके लिए ये बात बेसुरी लग सकती है। अंत में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए “खुश रहें और खुशियां फैलाएं” कहना भी नहीं भूले।

फिलहाल, शो का नया सीज़न लगातार चर्चा में है। अब तक कई बड़ी हस्तियां मंच साझा कर चुकी हैं और कपिल का अंदाज़ एक बार फिर साबित कर रहा है कि ट्रोलिंग का सबसे असरदार जवाब—थोड़ी सी हंसी—ही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *