अगर आप बिना जोखिम के हर महीने एक तय आमदनी चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट स्कीम आपके लिए भरोसेमंद विकल्प बन सकती है। सरकार ने जनवरी से मार्च 2026 की तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी इस योजना में निवेश करने वालों को पहले की तरह ही 7.4% सालाना ब्याज मिलता रहेगा। यही वजह है कि रिटायरमेंट की योजना बना रहे लोगों या नियमित मंथली इनकम चाहने वालों के बीच यह स्कीम फिर चर्चा में है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट एक सरकारी गारंटी वाली बचत योजना है, जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है और हर महीने निश्चित ब्याज के रूप में आमदनी मिलती है। यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो शेयर बाजार या दूसरे जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाकर स्थिर आय चाहते हैं। इसे एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट का ही सरकारी और ज्यादा सुरक्षित विकल्प माना जा सकता है।
इस योजना में मिलने वाला सालाना ब्याज 12 हिस्सों में बांटकर हर महीने आपके खाते में दिया जाता है। अगर कोई निवेशक इस राशि को तुरंत नहीं निकालता, तो पैसा पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में पड़ा रहता है, हालांकि उस पर अलग से ब्याज नहीं जुड़ता। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश करता है, तो 7.4% ब्याज के हिसाब से उसे साल भर में करीब 66,600 रुपये मिलते हैं। वहीं, जॉइंट अकाउंट के तहत अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश करने पर सालाना करीब 1,11,000 रुपये ब्याज मिलता है, जो हर महीने लगभग 9,250 रुपये की मंथली इनकम बन जाती है।
इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल होती है। यानी 5 साल पूरे होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी आपको वापस मिल जाती है। अगर चाहें तो मैच्योरिटी के बाद उसी रकम को फिर से इसी योजना में निवेश कर मंथली इनकम जारी रखी जा सकती है। यही वजह है कि इसे लॉन्ग टर्म इनकम प्लानिंग के लिए भी अच्छा माना जाता है।
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से खोला जा सकता है। एक जॉइंट अकाउंट में अधिकतम तीन वयस्क शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग के नाम पर भी अभिभावक की देखरेख में खाता खोला जा सकता है। सरकार के नए नियमों के मुताबिक, इस स्कीम समेत सभी पोस्ट ऑफिस सेविंग्स योजनाओं में आधार और पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। इसके बाद मंथली इनकम अकाउंट का फॉर्म भरकर तय रकम कैश या चेक के जरिए जमा करनी होती है। प्रक्रिया पूरी होते ही खाता एक्टिव हो जाता है और अगले महीने से मंथली इनकम मिलना शुरू हो जाती है।
कम जोखिम, सरकारी सुरक्षा और तय मंथली आमदनी—इन तीन वजहों से पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आज भी निवेशकों के बीच खास जगह बनाए हुए है, खासकर उन लोगों के लिए जो स्थिर और तनावमुक्त रिटर्न चाहते हैं।