बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनका अगला बड़ा प्रोजेक्ट। तारा जल्द ही रॉकिंग स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups में नजर आने वाली हैं। फिल्म से तारा का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
रिलीज़ किए गए पोस्टर में तारा ‘रेबेका’ के किरदार में दिखाई दे रही हैं। शोल्डर-लेंथ हेयरस्टाइल, ऑफ-शोल्डर गाउन और हाथ में पिस्तौल—यह पूरा लुक उनके किरदार की गंभीरता और रहस्यमय अंदाज़ को साफ तौर पर बयां करता है। चेहरे पर दिखती तीव्रता यह इशारा करती है कि रेबेका सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि कहानी में एक मजबूत और निर्णायक भूमिका निभाने वाली है। यह पोस्टर कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा के पहले जारी पोस्टर्स के बाद सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
खुद यश ने इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे अब तक का सबसे रियल और दमदार पोस्टर बताया तो किसी ने तारा के लुक को उनकी करियर की बेहतरीन झलक करार दिया। फैंस का मानना है कि यह रोल तारा को एक बिल्कुल नए और गंभीर अवतार में स्थापित कर सकता है।
‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोवन-अप्स’ एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास ने निर्देशित किया है। फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाय एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर 2’ से होगा। ऐसे में तारा सुतारिया का यह पहला लुक साफ संकेत दे रहा है कि ‘टॉक्सिक’ सिर्फ यश ही नहीं, बल्कि पूरी स्टारकास्ट के दमदार किरदारों के चलते भी खास होने वाली है।