–नल जल प्रदाय योजना के सभी कार्य मे गति लाते हुये सभी कार्य क़ो समय सीमा मे पूर्ण करें – कलेक्टर
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर कार्यालय के दिशा सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित हुए। बैठक में विभिन्न एजेन्डा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा, निविदा आमंत्रण के पश्चात यू.एस.ओ.आर. दर से अधिक पर प्राप्त निविदाओं के लिए पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति की निरंतरता में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृत की अनुमोदन पर चर्चा, नलजल योजना/नलकूप खनन कार्य के लिए निविदाकारो की पूर्व योग्यता (PQ) में पात्रता/अपात्रता एवं न्यूनतम दरों की स्वीकृति व अनुमोदन पर चर्चा, उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य के लिए चयनित स्थल विवाद पर चर्चा, आदि विषय सम्मलित थे, जिनके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा अन्य विषय जैसे आई.ई.सी. के द्वारा ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जाना, कार्य की स्वीकृति एवं प्राप्त आबंटन के विरूद्ध भुगतान पर चर्चा की गई तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को जमीनी स्तर पर जाकर संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत सी.ई.ओ., तहसीलदार, पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग टंकी निर्माण स्थल विवाद को सुलझाने हेतु निर्देश दिये गये।
सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश
कलेक्टर शर्मा ने समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों में काफी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई और मार्च 2024 तक सभी अधूरे कार्य क़ो शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए | जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी क़ो कार्यों की ग्रामवार समीक्षा करने क़ो कहा और जिले में नलजल योजना की धीमी गति पर सभी एजेंसियों को तत्काल कार्य में गति लाते हुये सभी कार्य क़ो समय सीमा तक नल जल प्रदाय योजना के सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए | जिलाधीश ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है। अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीेईओ श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित जल जीवन मिशन के सभी सदस्य गण के साथ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |