सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आया है। अलग-अलग राज्यों और संस्थानों में एक साथ कई भर्तियों का ऐलान हुआ है, जिनमें हजारों पदों पर आवेदन का मौका मिल रहा है। ओडिशा से लेकर तमिलनाडु और महाराष्ट्र तक सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों ने वैकेंसी निकाली है, जिससे 12वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स तक के लिए नए रास्ते खुलते दिख रहे हैं।
ओडिशा में Odisha Sub-Ordinate Staff Selection Commission यानी OSSSC ने बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने रेवेन्यू ऑफिसर, ICDS सुपरवाइजर, विलेज एग्रीकल्चर वर्कर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर, आमीन और स्टैटिकल फील्ड सर्वेयर जैसे कुल 3250 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो रही है और 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसी तारीख तक फीस भी जमा करनी होगी। आमीन और असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं, जबकि बाकी पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन जरूरी है। अधिकतम आयुसीमा 42 साल रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। सैलरी स्ट्रक्चर भी आकर्षक है, जहां रेवेन्यू ऑफिसर और ICDS सुपरवाइजर जैसे पदों पर वेतन 35,400 से 1,12,400 रुपये तक जा सकता है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है।
इसी क्रम में तमिलनाडु से भी एक अहम भर्ती सामने आई है। Indian Institute of Technology Madras ने जूनियर इंजीनियर के तीन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 5 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी और चयन शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। योग्यता के तौर पर सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बिल्डिंग ड्रॉइंग का तीन साल का अनुभव मांगा गया है। सैलरी 16,000 से 18,000 रुपये प्रतिमाह तय की गई है, जो शुरुआती स्तर के उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर माना जा रहा है।
महाराष्ट्र में रेलवे सेक्टर से जुड़ा मौका भी सामने आया है। Mumbai Railway Development Corporation Limited यानी MRVC ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के दो पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए सिविल इंजीनियरिंग में BE या BTech की डिग्री और कम से कम दो साल का कार्य अनुभव जरूरी है। अधिकतम आयुसीमा 30 साल रखी गई है। यह भर्ती भी कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होगी और चयन आवेदन के आधार पर किया जाएगा। सैलरी पैकेज 40,000 से 1,40,000 रुपये तक बताया गया है। आवेदन ई-मेल के जरिए 4 फरवरी 2026 तक भेजे जा सकते हैं।
कुल मिलाकर आज सामने आई ये भर्तियां उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं, जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के हिसाब से विकल्प मौजूद हैं, बस जरूरत है सही समय पर आवेदन करने और तैयारी को मजबूत रखने की।