JEE Main 2026: सेशन-1 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, अब जान लें आपका परीक्षा शहर

Spread the love

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। National Testing Agency ने JEE Main 2026 सेशन-1 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी 2026 में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी।

सिटी इंटिमेशन स्लिप का उद्देश्य उम्मीदवारों को पहले से यह जानकारी देना है कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है, ताकि यात्रा और ठहरने की योजना समय रहते बनाई जा सके। यह स्पष्ट करना जरूरी है कि यह एडमिट कार्ड नहीं है, बल्कि केवल परीक्षा शहर की सूचना है। परीक्षा केंद्र का पूरा पता और अन्य विवरण बाद में जारी होने वाले एडमिट कार्ड में दिए जाएंगे।

JEE Main 2026 सेशन-1 का आयोजन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस लंबे शेड्यूल को देखते हुए सिटी स्लिप छात्रों के लिए खास तौर पर अहम मानी जा रही है।

सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा, वहां JEE Main 2026 Session-1 City Intimation Slip के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज कर सिक्योरिटी कोड भरना होगा। सबमिट करते ही सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालना बेहतर रहेगा।

अब अगला सवाल ज्यादातर छात्रों के मन में यही है कि एडमिट कार्ड कब आएगा। एनटीए की ओर से JEE Main 2026 का एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 3–4 दिन पहले जारी किया जाएगा। इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी निर्देश शामिल होंगे। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए इसे समय पर डाउनलोड करना बेहद जरूरी होगा।

गौरतलब है कि JEE Main देश की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। इसी के आधार पर छात्रों को NIT, IIIT, CFTI और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलता है। इतना ही नहीं, JEE Main क्वालिफाई करने के बाद ही उम्मीदवार JEE Advanced में बैठ सकते हैं, जो IIT में एडमिशन का रास्ता खोलता है। ऐसे में सिटी इंटिमेशन स्लिप का जारी होना परीक्षा प्रक्रिया का एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *