दुर्ग, 08 जनवरी 2026/ जिले में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना (पीएम-आशा योजना) के तहत् दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी प्रारंभ हो गई है, जिसके लिए जिले में 07 उपार्जन केन्द्र अधिसूचित है। सेवा सहकारी समिति चंदखुरी विकासखण्ड दुर्ग, सेवा सहकारी समिति पाटन विकासखण्ड पाटन एवं विकासखण्ड धमधा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धमधा, सेवा सहकारी समिति अहिवारा, सेवा सहकारी समिति लिटिया, सेवा सहकारी समिति कन्हारपुरी व सेवा सहकारी समिति घोठा अधिसूचित है।
उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार खरीफ दलहन-तिलहन फसल (सोयाबीन, मूंगफली, उड़द, मूंग) की खरीदी का कार्य 24 अप्रैल 2026 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य में किया जाएगा। सोयाबीन फसल हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रूपए प्रति क्विंटल, मूंगफली हेतु 7263 रूपए प्रति क्विंटल, उड़द हेतु 7800 रूपए प्रति क्विंटल एवं मूंग फसल हेतु 8768 रूपए प्रति क्विंटल दर निर्धारित है। इसी प्रकार प्रति कृषक सोयाबीन फसल खरीदी हेतु 05 क्विंटल प्रति एकड़, मूंगफली 07 क्विंटल प्रति एकड़, उड़द एवं मूंग 03 क्विंटल प्रति एकड़ अधिकतम कय सीमा निर्धारित की गई। कृषि विभाग द्वारा सभी दलहल-तिलहन उत्पादक कृषकों से अपील की गई है कि योजना अंतर्गत अधिसूचित खरीफ फसलों के उपार्जन हेतु समय सीमा में बीज उपार्जन हेतु संबंधित उपार्जन केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं।