खेलों इंडिया के तहत कबड्डी में पाटन से 04 खिलाड़ी बालिकाओं का चयन

Spread the love

दुर्ग, 09 जनवरी 2026/ वर्ष 2025-26 के लिए 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) कबड्डी चौंपियनशिप का आयोजन 09 से 11 जनवरी 2026 तक कोरबा जिले के लाल मैदान दर्री में किया जा रहा है। जिसमें खेलो इंडिया कबड्डी सेंटर मर्रा, पाटन से 4 खिलाड़ी बालिकाओं का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की टीम में बालिका आरती ठाकुर, जिगिशा यादव, ऐश्वर्या एवं काजल चंद्रवंशी के चयन एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर श्री प्रवेश जोशी खेल अधिकारी अतिरिक्त प्रभार खेल एवं युवा कल्याण जिला दुर्ग, प्राचार्य सेजस मर्रा, श्री संतोष यादव विकासखण्ड खेल अधिकारी पाटन, सरपंच ग्राम पंचायत मर्रा, श्री खिलेन्द्र वर्मा (वासु) विद्यालय अध्यक्ष मर्रा, श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा एवं श्री भरत लाल ताम्रकार कोच खेलो इंडिया मिनी सेंटर मर्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *