रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूज़ीलैंड टी-20 मुकाबले से पहले सुरक्षा और दर्शक व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने पिछली चूक से सबक लेते हुए अवैध एंट्री पर पूरी तरह लगाम कसने का फैसला किया है। स्टेडियम के सभी 13 प्रवेश गेटों पर लोहे की मज़बूत रेलिंग लगाई जा रही है, ताकि सीढ़ियों या किनारों से कूदकर भीतर घुसने की किसी भी कोशिश को रोका जा सके। गेट्स पर लाइन को सुव्यवस्थित रखने के लिए भी रेलिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे एंट्री प्रक्रिया सुरक्षित और सुचारु बनी रहे।
पिछले मुकाबले में बिना टिकट दर्शकों की भीड़ के कूदकर घुसने से कई स्टैंड ओवरफ्लो हो गए थे, जिससे अव्यवस्था फैल गई थी। इसी अनुभव के आधार पर इस बार टिकट जांच को और कड़ा किया जा रहा है। मैच में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं और संघ का पूरा फोकस इस बात पर है कि दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो। फिलहाल स्टेडियम के बाहरी घेरे और दर्शक प्रबंधन पर काम चल रहा है, इसके बाद मैदान और पिच की तैयारियां शुरू होंगी। दर्शकों से अपील की जा रही है कि वे तय समय से पहले स्टेडियम पहुंचें, ताकि एंट्री में भीड़ और परेशानी से बचा जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था को इस बार “विदेशी स्टाइल” में सख़्त किया जा रहा है। पिछले मैच में एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली तक पहुंच गया था, जिसने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। अब हर स्टैंड में सुरक्षा गार्ड कुर्सियों पर बैठकर दर्शकों की ओर मुंह करके तैनात रहेंगे और हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे। यह व्यवस्था आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों में देखी जाती है और अब रायपुर में भी लागू की जा रही है। स्टैंड के अंदर और बाहर, दोनों जगह सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे।
दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्टेडियम की हर सीट की पूरी तरह सफाई कराने का निर्णय लिया गया है। गोल्ड और सिल्वर टिकट धारकों के लिए कुशन सीट की व्यवस्था होगी, जिससे बैठने में अधिक आराम मिले। वनडे के बाद अब टी-20 मुकाबले के लिए मैदान को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। बाहरी हिस्से में काम के साथ-साथ मैदान में पानी का छिड़काव हो रहा है और घास की बारीक कटाई जल्द की जाएगी। पिच को अंतिम रूप देने के लिए बीसीसीआई की विशेष टीम रायपुर पहुंचेगी, ताकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मैदान पूरी तरह तैयार रहे।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी-20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में होगा, जिसके बाद दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी। जानकारी के मुताबिक टीमें दिन में आगमन के बाद शाम को स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। संघ का दावा है कि इस बार सुरक्षा, व्यवस्था और दर्शक अनुभव—तीनों मोर्चों पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, ताकि मुकाबला शांतिपूर्ण और यादगार बन सके।