PM Kisan 22nd Installment Date 2026: अगले माह आएंगे 2000 रुपए? जानें स्टेटस, e-KYC और लेटेस्ट अपडेट

Spread the love

 देश के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) एक बड़ी आर्थिक मदद है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब पिछली किस्त जारी होने के बाद किसान PM Kisan 22nd Installment Date 2026 को लेकर लगातार जानकारी तलाश रहे हैं। सवाल यही है कि क्या फरवरी 2026 में 22वीं किस्त आएगी और किन किसानों को इसका लाभ मिलेगा?

PM Kisan 22nd Installment Date 2026: कब आ सकती है 22वीं किस्त?

मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, पीएम किसान की 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से pmkisan.gov.in वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

बजट 2026 में क्या बढ़ेगी पीएम किसान की राशि?

1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। किसानों को उम्मीद है कि इस बार सरकार सम्मान निधि की राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 या ₹9,000 सालाना कर सकती है। लेकिन फिलहाल इस पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त

अगर आपने नीचे दिए गए जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, तो आपके खाते में 2,000 रुपये नहीं आएंगे:

  • e-KYC जरूरी: OTP के जरिए e-KYC तुरंत पूरी करें
  • Land Seeding / भू-सत्यापन: Beneficiary Status में Land Verification “Yes” होना चाहिए
  • Aadhaar-Bank Linking: बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है
  • PM Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करें?
  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें
  • Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें
  • आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
  • स्क्रीन पर पेमेंट और किस्त की पूरी जानकारी दिख जाएगी

अगर स्टेटस में “FTO Processed – Yes” लिखा है, तो आपकी 22वीं किस्त जल्द खाते में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *