रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बेबीलॉन केपिटल में बने च्यवन आयुर्वेदा हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड में बने गोदाम से चोरों ने 20 लाख की दवा पार कर दी। गोदाम के स्टोरी कीपर खगेंद्र साहू ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। स्टोरी कीपर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
अब पढ़े क्या है पूरा मामला
स्टोरी कीपर खगेंद्र साहू ने पुलिस को बताया, कि वो च्यवन आयुर्वेदा हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड नामक व्यवसायिक फर्म में बीते तीन साल से स्टोर कीपर है। फर्म का गोदाम बेबीलॉन केपिटल के 7वें फ्लोर में बना हुआ है।
दवा की एंट्री करके वो प्रदेश भर में सप्लाई करवाता है। चार जनवरी को गोदाम में दवा स्टॉक कम दिखा। खगेंद्र ने स्टॉक की जांच करी, तो 20 लाख रुपए तक की दवा कम मिली।
गोदाम और बेबीलॉन केपिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पाया, कि गोदाम के पूर्व कर्मचारी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ गोदाम से दवा निकालकर जाता हुआ दिखा। सीसीटीवी सहित स्टोर कीपर ने तेलीबांधा पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
केस की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया, कि स्टोरी कीपर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।