सूरजपुर में बड़ी कार्रवाई: 83 लाख के धान की कमी पर श्याम श्री एग्रो राइस मिल सील, अवैध धान भी जब्त

Spread the love

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में धान की हेराफेरी और अवैध कारोबार पर प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में दतिमा स्थित श्याम श्री एग्रो राइस मिल में भारी अनियमितता पाए जाने पर मिल को सील कर दिया गया है। जांच में करीब 6765 बोरी (लगभग 2706 क्विंटल) धान, जिसकी अनुमानित कीमत 83 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है, कम पाया गया।

आपको बता दें कि, कस्टम मिलिंग उपार्जन आदेश की सुसंगत कंडिका के तहत की गई इस कार्रवाई में प्रशासन ने 29574 क्विंटल धान जब्त करते हुए पूरे राइस मिल को सील कर दिया। यह कार्रवाई जिला खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में की गई।

रामनगर धान खरीदी केंद्र में बाहरी धान खपाने की थी तैयारी
दूसरी ओर, जिले में अवैध धान के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर धान खरीदी केंद्र में बाहरी धान खपाने की तैयारी कर रहे किसानों पर भी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान एक किसान के दो ट्रैक्टरों से 230 बोरी धान और दूसरे किसान से 35 बोरी धान, कुल 265 बोरी धान जब्त किया गया। जब्त धान की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जब्त किए गए धान को विधिवत सुपुर्दगी में लेकर धान खरीदी केंद्र में जमा कराया गया है।

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल
वहीं 13 जनवरी को सूरजपुर जिले के धान खरीदी केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, धान की तौलाई को लेकर किसान और हमाल आपस में भिड़ गए। मामूली कहासूनी देखते ही देखते लात-घूंसे की मारपीट में बदल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन और पुलिस महकमें में हलचल मच गई है। यह पूरा मामला जिले के उमापुर का है।

तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, धान बेचने आए किसान और हमालों के बीच तौलाई को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान किसान के बेटे मौके पर पहुंच गए, जिससे विवाद और भड़क गया। बात इतनी बढ़ गई कि, दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई होने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। घटना के बाद हमालों की ओर से किसान के बेटों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *