सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा, गैर-कार्यपालकों के लिए 13 जनवरी, 2026 को मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में, 11 विभिन्न ट्रेड में आयोजित कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ।
इस अवसर पर 11 विभिन्न ट्रेड फिटिंग, कंप्यूटर ऑटोमेशन,कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेल्डिंग, हाइड्रॉलिक्स, टर्निंग, पीएलसी, मशीनिंग, कार्पेंटरी, इलेक्ट्रिकल और मैटेरियल हैंडलिंग ट्रेड में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता में यूआरएम विभाग से सबसे अधिक कुल 24 कार्मिकों ने भाग लिया था।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार ने सभी प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि आप यहाँ से जो भी सीख के जा रहे हैं, उन्हें अपने साथियों को भी बताइए और सिखाइए। साथ ही प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी ने इस प्रतियोगिता से जो भी सीखा है उसे अपने कार्यस्थल पर लागू भी करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके सहयोग और ज्ञान से ही हम जीरो हार्म के साथ स्टील उत्पादन कर पाएंगे।
कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर- एल एंड डी) श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है, कि इस प्रतियोगिता के हमारे विजेता प्रतिभागी यहाँ से बाहर भी राष्ट्रीय स्तर पर बीएसपी का नाम रौशन कर रहे हैं। साथ ही आप सभी बीएसपी के माध्यम से देश के विभिन्न निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओ में देश के आर्थिक विकास में भी सहयोग कर रहे हैं।
इस समारोह में महाप्रबंधक (एचआर- एल एंड डी) श्री मुकुल कुमार सहारिया ने इस प्रतियोगिता के विस्तृत विवरण के साथ ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बीएसपी के कुशल कर्मचारियों की प्रतिस्पर्धा और उपलब्धियों पर एक विशेष रिपोर्ट साझा की। उन्होंने बताया की इस वर्ष कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2025-26 के लिए कुल 331 कार्मिकों ने अपना नाम दर्ज कराया था, जिनमें से 251 कार्मिकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि कार्य कौशल प्रतियोगिता के लिए कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी की शुरुवात, वर्ष 2008-09 में की गई थी और तब से प्रत्येक वर्ष संयंत्र द्वारा, अपने कर्मचारियों में सीखने की भावना पैदा करने और उनके कौशल का परीक्षण करने के लिए इसका आयोजन किया जाता रहा है। इसका उद्देश्य संयंत्र के साथ-साथ क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर बीएसपी कर्मचारियों के कौशल और प्रतिभा को पहचानना, उन्हें बढ़ावा देना और प्रेरित करने हेतु इस प्रतिभा को अन्य लोगों के समक्ष प्रदर्शित करना है।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के श्री राजेश कुमार, श्री ए.के. तिवारी एवं श्री के. देव राजू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री एल. एन. अग्रवाल के द्वारा दिया गया।