दुर्ग, 14 जनवरी 2026 / कलेक्टर जनदर्शन में आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर नगर पालिका परिषद अहिवारा में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई 14 जनवरी को किया गया। इस हेतु पूर्व में मुनादी कराया गया था, फिर भी अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा न हटाए जाने पर आज पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में नगर पालिका की टीम मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अंकुर पाण्डेय एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री राधेश्याम वर्मा तहसीलदार की उपस्थिति में कब्जा हटाने की कार्रवाई दोपहर 3 बजे बस स्टैंड, अटल चौक एवं जे.के. लक्ष्मी सीमेंट सीमेंट बायपास रोड चौक में की गई। सीएमओ से मिली जानकारी अनुसार सड़क बाधा हेतु प्रेमलाल साहू, अनिल, संतु साहू, घनश्याम होटल, पंजाब मेडिकल स्टोर, मनोज देवांगन, लखनलाल देशमुख, गौरव नाहटा एवं विजय अग्रवाल सहित 09 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 4500 रुपए की चालान काटा गया।