राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 151वीं तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 151वीं तिमाही समीक्षा बैठक 15 जनवरी 2026 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई इस्पात संयंत्र, श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधक प्रभारी (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क), श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री राजीव कुमार, महाप्रबंधक, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सचिवालय, श्री सौमिक डे तथा संयंत्र के सभी विभाग प्रमुखगण माननीय सदस्य के रूप में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री पवन कुमार द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र की हिंदी गृह पत्रिका ‘भिलाई भाषा भारती’ के ‘संयंत्र विशेषांक’ का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रिका में संयंत्र की गौरवशाली यात्रा तथा कार्मिकों के अनुभवों एवं देश व समाज को योगदान से संबंधित रचनाओं का प्रकाशन किया गया है।   

अपने उद्बोधन में श्री पवन कुमार ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि हम हिंदी में लिखना व सोचना अवश्य करें। प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में हिंदी के प्रति आदर भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक कार्मिक को पत्रिका ‘भिलाई भाषा भारती’ के लिए लिखना चाहिए, पत्रिका में प्रकाशित उनकी उनकी रचनाओं को पढ़ने के माध्यम से भी उनका परिवार हिंदी और संयंत्र से जुड़ेगा। पत्रिका में प्रकाशन के लिए अधिक से अधिक कार्मिक अपनी रचनाएँ प्रेषित करें, रचनाओं की गुणवत्ता से अधिक महत्वपूर्ण उन्होंने रचना के माध्यम से कार्मिकों के योगदान को बताया।

बैठक के आरंभ में महाप्रबंधक प्रभारी (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने पुस्तक भेंट कर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री पवन कुमार का स्वागत किया। महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री राजीव कुमार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिंदी में समस्त कार्यालयीन कामकाज को प्रोत्साहन तथा हिंदी की पताका को भिलाई इस्पात संयंत्र में उच्च क्रम में रखने के लिए श्री पवन कुमार जी का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन सदैव ही उपयोगी एवं श्रेष्ठ परिणामदायक रहा है। अपने अंचलों में हिंदी में कामकाज को गति देने में कार्यपालक निदेशकगण ने सदैव ही अग्रणी एवं अनुकरणीय भूमिका का निर्वहन किया है। विभाग प्रमुखगण के योगदान से संयंत्र में हिंदी में कामकाज में सतत वृद्धि हो रही है।        

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने विगत बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन कर शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों का उल्लेख कर आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन किया तथा आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *