दुर्ग : दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं एसडीएम श्री दीपक निकुंज के निर्देशन में अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता बीती हुई रात में दुर्ग शहर में स्थित प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे। रात में निरीक्षण के दौरान छात्रावास भवन की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने एक-एक कर लगभग सभी छात्रों से बात कर उनका हाल-चाल जाना।
बच्चों से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। अधीक्षक श्री विकास चंद्राकर ने बताया की छात्रावास में बच्चों के नियमित हेल्थ चेकअप होता है। बच्चों के शिक्षा स्तर में वृद्धि हेतु कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है। समय-समय पर खेल स्पर्धा, योगा आदि गतिविधियां करायी जा रही है। तहसीलदार ने सभी बच्चों की मोटिवेशनल क्लास लिया। हॉस्टल में बच्चों के साथ भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता परखा। तहसीलदार को अपने बीच पाकर आदिवासी बच्चे खुश दिखे। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्री चंद्राकर उपस्थित थे।