28 जनवरी को Apple का बड़ा धमाका? M5 Pro और M5 Max चिप के साथ नए MacBook Pro की एंट्री की तैयारी

Spread the love

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, क्योंकि Apple अपने MacBook Pro लाइनअप को और ज्यादा पावरफुल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 28 जनवरी को नए हाई-एंड MacBook Pro मॉडल्स लॉन्च कर सकती है, जिनमें M5 Pro और M5 Max चिपसेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि Apple की ओर से अभी इस तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से प्रोफेशनल यूज़र्स लंबे समय से MacBook Pro के बड़े अपग्रेड का इंतजार कर रहे हैं, उसने इन अटकलों को और मजबूत कर दिया है।

टेक वेबसाइट Macworld की रिपोर्ट के अनुसार, यह संभावित लॉन्च Apple की नई Creator Suite सब्सक्रिप्शन के साथ जोड़ा जा सकता है। इस Creator Suite में Final Cut Pro और Logic Pro जैसे प्रोफेशनल टूल्स शामिल हैं, जो खास तौर पर क्रिएटर्स, वीडियो एडिटर्स और म्यूज़िक प्रोड्यूसर्स को टारगेट करते हैं। Apple का इतिहास रहा है कि वह प्रो-ग्रेड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को साथ में पेश करता है, इसलिए इस तरह का संयुक्त ऐलान काफी तार्किक माना जा रहा है।

28 जनवरी की तारीख को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज है, क्योंकि यह बुधवार को पड़ती है और Apple पहले भी कई बड़े हार्डवेयर ऐलान इसी दिन कर चुका है। रिपोर्ट्स का मानना है कि यह सिर्फ सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं, बल्कि एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च विंडो की ओर इशारा कर सकता है।

गौरतलब है कि Apple ने अक्टूबर 2025 में अपनी M5 MacBook Pro सीरीज़ की शुरुआत 14-इंच मॉडल के साथ की थी, जिसमें बेहतर AI परफॉर्मेंस, तेज ग्राफिक्स और ज्यादा ताकतवर Neural Engine दिया गया था। लेकिन उस समय 16-इंच MacBook Pro को अपडेट नहीं किया गया और न ही M5 Pro या M5 Max वेरिएंट्स पेश किए गए। अब माना जा रहा है कि 28 जनवरी का संभावित लॉन्च इसी कमी को पूरा कर सकता है।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 16-इंच MacBook Pro में पहली बार M5 चिप दी जा सकती है। इसके अलावा 14-इंच और 16-इंच दोनों साइज में M5 Pro और M5 Max चिप्स वाले मॉडल्स भी आ सकते हैं। ये चिप्स स्टैंडर्ड M5 की तुलना में ज्यादा पावरफुल CPU और GPU परफॉर्मेंस देंगे, हालांकि किसी बड़े आर्किटेक्चरल बदलाव की संभावना कम बताई जा रही है।

भारत में फिलहाल 14-इंच MacBook Pro 2025 (M5 चिप) की शुरुआती कीमत ₹1,69,900 है और यह macOS Tahoe के साथ आता है। ऐसे में अगर M5 Pro और M5 Max वेरिएंट्स लॉन्च होते हैं, तो उनकी कीमत इससे ऊपर होना तय माना जा रहा है। फिलहाल 28 जनवरी की तारीख को लेकर सब कुछ कयासों पर आधारित है, लेकिन Apple के पुराने लॉन्च पैटर्न और हालिया सॉफ्टवेयर घोषणाओं को देखते हुए प्रोफेशनल यूज़र्स की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *