Honey Singh Video: कॉन्सर्ट विवाद के बाद हनी सिंह ने मांगी माफी, बोले– ‘अब अपनी जुबां पर रखूंगा पूरा नियंत्रण’

Spread the love

दिल्ली में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद मशहूर रैपर और सिंगर Yo Yo Honey Singh एक बार फिर सुर्खियों में आ गए, लेकिन इस बार वजह उनका गाना नहीं बल्कि मंच से किया गया एक आपत्तिजनक कमेंट रहा। भरे कॉन्सर्ट में कही गई अश्लील बात के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हुई, जिसके बाद हनी सिंह को सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर न सिर्फ अपनी गलती स्वीकार की, बल्कि आगे से भाषा को लेकर ज्यादा जिम्मेदार रहने का वादा भी किया।

अपने वीडियो मैसेज में हनी सिंह ने साफ कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने बताया कि शो से कुछ समय पहले उनकी बातचीत कुछ गायनाकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से हुई थी, जिन्होंने उन्हें बताया कि आज की जेनरेशन, खासकर Gen Z, असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से यौन संचारित रोगों की चपेट में आ रही है। इसी संदर्भ में वे युवाओं को सुरक्षित सेक्स का संदेश देना चाहते थे।

हनी सिंह ने कहा कि जब उन्होंने कॉन्सर्ट में Gen Z को देखा, तो उन्हें लगा कि अगर उसी भाषा में बात की जाए जो युवा आसानी से समझ सकें, तो मैसेज ज्यादा प्रभावी होगा। लेकिन उन्होंने माना कि जिस शब्दावली का इस्तेमाल उन्होंने किया, वह कई लोगों को गलत और आपत्तिजनक लगी। उन्होंने स्वीकार किया कि मंच जैसा सार्वजनिक प्लेटफॉर्म ज्यादा जिम्मेदारी की मांग करता है।

माफी मांगते हुए हनी सिंह ने कहा, “मैं उन सभी लोगों से दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची। मेरा किसी को दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। इंसान गलती का पुतला होता है।” उन्होंने आगे भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए वे पूरी सतर्कता बरतेंगे। “मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा और यह ध्यान रखूंगा कि क्या बोल रहा हूं, किससे बोल रहा हूं और किस तरह से बोल रहा हूं,” उन्होंने कहा।

दरअसल विवाद की जड़ दिल्ली के उसी कॉन्सर्ट से जुड़ी है, जहां ठंड के मौसम का जिक्र करते हुए हनी सिंह ने कार में सेक्स से जुड़ी एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। हालांकि उन्होंने उसी दौरान कंडोम इस्तेमाल करने और सुरक्षित रहने की सलाह भी दी थी, लेकिन उनकी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया, जबकि कुछ फैंस ने माफी के बाद मामला खत्म करने की बात कही।

कुल मिलाकर, यह पूरा मामला एक बार फिर इस बहस को सामने ले आया है कि पॉपुलर कलाकारों को सार्वजनिक मंच पर अपनी भाषा और शब्दों को लेकर कितनी सतर्कता बरतनी चाहिए। हनी सिंह की माफी के बाद अब निगाहें इस बात पर हैं कि आने वाले समय में वे अपने वादे पर कितना खरे उतरते हैं।

https://www.instagram.com/yoyohoneysingh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ff6ac51b-26e0-4606-b190-eb14b397ff44

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *