iPhone Fold: फोल्डेबल सेगमेंट में Apple की बड़ी तैयारी, 15 साल की रिसर्च के बाद आएगा लिक्विड मेटल हिंज

Spread the love

फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में अब Apple की एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना पहला फोल्डेबल आईफोन iPhone Fold लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि Apple ने अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च टाइमलाइन कन्फर्म नहीं की है, लेकिन सामने आ रही जानकारियां बताती हैं कि यह डिवाइस सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

सबसे ज्यादा चर्चा iPhone Fold के हिंज डिजाइन को लेकर है। साउथ कोरिया के Naver प्लेटफॉर्म पर सामने आए एक लीक के अनुसार, Apple इस फोल्डेबल फोन में लिक्विड मेटल से बना हिंज इस्तेमाल कर सकता है। यह वही मटीरियल है जिस पर कंपनी करीब 15 साल से रिसर्च और टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि लिक्विड मेटल हिंज न सिर्फ बेहद मजबूत होगा, बल्कि फोल्डिंग पॉइंट पर पड़ने वाले दबाव को भी काफी हद तक कम करेगा। यही वजह है कि डिस्प्ले क्रीज़ की समस्या, जो ज्यादातर फोल्डेबल फोन्स की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती है, iPhone Fold में काफी कम दिखाई दे सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के बाकी फ्रेम और चेसिस में Apple अपने उन्नत टाइटेनियम एलॉय का इस्तेमाल कर सकता है। यही मटीरियल पहले iPhone 15 Pro जैसे मॉडल्स में देखा गया था। इससे डिवाइस मजबूत होने के साथ-साथ हल्की भी रह सकती है। बताया जा रहा है कि Apple वजन कम रखने के लिए एलॉय कंपोजिशन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में भी खास बदलाव कर रहा है।

सप्लाई चेन से जुड़ी खबरों की मानें तो इस लिक्विड मेटल टेक्नोलॉजी से Apple के एक्सक्लूसिव सप्लायर Dongguan Yi’an Technology को बड़ा फायदा मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यही कंपनी iPhone Fold के लिए लिक्विड मेटल से जुड़े कोर कंपोनेंट्स सप्लाई करेगी। इससे साफ है कि Apple इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबे समय से बैकएंड पर काम कर रहा है।

डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो iPhone Fold के बुक-स्टाइल फोल्डेबल होने की उम्मीद है। लीक्स के अनुसार, इसमें 5.5-इंच की आउटर स्क्रीन और करीब 7.8-इंच की इनर फोल्डेबल डिस्प्ले मिल सकती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो Google Pixel Fold के करीब बताया जा रहा है, जिससे फोन फोल्ड और अनफोल्ड—दोनों मोड में ज्यादा प्रैक्टिकल इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया जाएगा।

हार्डवेयर के मोर्चे पर भी Apple कोई समझौता नहीं करना चाहता। रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि iPhone Fold में 2nm टेक्नोलॉजी पर बना A20 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, जो परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों में नया बेंचमार्क सेट करेगा। कैमरा सेटअप में डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है। सिक्योरिटी के लिए Face ID के साथ-साथ पावर बटन में इंटीग्रेटेड Touch ID भी देखने को मिल सकता है।

कुल मिलाकर, iPhone Fold सिर्फ Apple का पहला फोल्डेबल फोन नहीं होगा, बल्कि यह दिखाने की कोशिश होगी कि कंपनी क्यों हर नई कैटेगरी में देर से एंट्री लेकर भी स्टैंडर्ड सेट कर देती है। अगर लिक्विड मेटल हिंज और क्रीज़-फ्री डिस्प्ले जैसी बातें हकीकत बनती हैं, तो फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *