सेल– भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग में सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 14 जनवरी, 2026 को सुरक्षित कार्य व्यवहार, सामूहिक उत्तरदायित्व तथा कार्यस्थल पर संभावित जोखिमों की पूर्व पहचान को सुदृढ़ करने के आह्वान के साथ किया गया। इस अवसर पर विभाग के मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष श्री तुलाराम बेहरा द्वारा सुरक्षा सप्ताह का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से ठेका श्रमिकों को सुरक्षित कार्य प्रणालियों के प्रति जागरूक एवं सशक्त बनाने पर केन्द्रित है।
उद्घाटन अवसर पर अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष श्री तुलाराम बेहरा ने कहा कि सुरक्षा संगठन की मूल भावना है, जिसे प्रत्येक कर्मी को अपने कार्य व्यवहार में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने सुरक्षा नियमों के निरंतर अनुपालन, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के समुचित उपयोग तथा संचालन के दौरान सतर्कता को दुर्घटनाओं की रोकथाम और ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनिवार्य बताया।
इस अवसर पर कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग के उप महाप्रबंधक श्री एस. एस. मेश्राम, सहायक महाप्रबंधक श्री विवेक त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार नायक, सहायक प्रबंधक श्री लोकेश कुमार चंद्रा, सहायक प्रबंधक श्री बिपिन कुमार बंछोर, सहायक प्रबंधक श्री मनोज कुमार ताम्रकार तथा कनिष्ठ प्रबंधक श्री कोमल राम फनफारे सहित कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग के बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा जागरूकता संदेशों का भी प्रसारण किया गया, जिसमें मानक परिचालन प्रक्रियाओं के पालन, उपकरणों के सुरक्षित उपयोग तथा कार्यस्थल पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति न केवल कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि परिचालन उत्कृष्टता, उत्पादकता एवं कर्मचारियों के समग्र कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें इंटरएक्टिव सुरक्षा जागरूकता सत्र, सुरक्षा शपथ, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक सहभागिता कार्यक्रम तथा सुरक्षा विषयक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जोखिम पहचान, दुर्घटना निवारण एवं आपातकालीन तैयारी से संबंधित प्रदर्शन एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
इन पहलों के माध्यम से कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग का उद्देश्य अपने नियमित एवं ठेका श्रमिकों के मध्य सुरक्षा चेतना को और अधिक गहराई देना, सुरक्षा प्रबंधन में सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा संयंत्र की व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के सर्वोच्च मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करना है।