जिले में ’’अटल वयो अभ्युदय योजना’’ के तहत मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

दुर्ग, 16 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन में जिले में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ’मोतियाबिंद मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत विशेष जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अटल वयो अभ्युदय योजना (एव्हीवायएवास) के तहत आयोजित इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जिले के बुजुर्गों, विशेषकर वृद्धाश्रमों में रहने वाले नागरिकों की आंखों की जांच कर उन्हें मोतियाबिंद की समस्या से राहत दिलाना है। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में मोतियाबिन्द की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों का ऑपरेशन हेतु चिन्हांकन किया जाएगा एवं चिन्हांकित लगभग 100 पात्र हितग्राहियों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में किया जाएगा। इस हेतु 19 से 22 जनवरी 2026 तक नगरीय निकायों में विभिन्न स्थानों पर पूर्वान्ह 10.30 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी 2026 को वृद्धाश्रम पुलगांव में शिविर लगेगा जिसमें पुलगांव, रामशीला, जुनवानी, की कुटिया और प्रशामक गृह दुर्ग के क्षेत्र सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार 20 जनवरी को आस्था वृद्धाश्रम सेक्टर-8 भिलाई में शिविर आयोजित होगा जिसमें आस्था वृद्धाश्रम तथा सेक्टर-2 भिलाई क्षेत्र सम्मिलित होंगे। 21 जनवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा नाका में सिकोला भाठ, उरला और करहीडीह क्षेत्र के लिए जांच की जाएगी। 22 जनवरी को दो स्थानों पर शिविर होंगे- पहला शिवपारा (चण्डी मंदिर के पास) और दूसरा पोटिया चौक के कंडरापारा दुर्ग शामिल है। समाज कल्याण विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *