दुर्ग, 16 जनवरी 2026/ बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) दुर्ग द्वारा आज आरएसईटीआई से प्रशिक्षित उद्यमियों के सफल पूर्व उम्मीदवारों का संघ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आरसेटी से प्रशिक्षित सफल उद्यमियों को एक मंच पर लाकर उनके अनुभव साझा करना तथा नव-प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात प्रार्थना प्रस्तुत की गई। सम्मेलन को राज्य निदेशक आरसेटी छत्तीसगढ़ ने संबोधित करते हुए आरसेटी की भूमिका, स्वरोजगार के महत्व तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में उद्यमिता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आरसेटी से प्रशिक्षित सफल हितग्राहियों ने अपने उद्यमिता अनुभव, संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानियां साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान सफल उद्यमियों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही आरसेटी दुर्ग में आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए, जिससे उनमें उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने बैंक द्वारा उद्यमियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न वित्तीय सहायता, ऋण योजनाओं एवं मार्गदर्शन की जानकारी दी। आरसेटी दुर्ग द्वारा 19 जनवरी 2026 से कंप्यूटर टैली (38 दिन) फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी (30 दिन) का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन हेतु आरसेटी दुर्ग, शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास, जुनवानी भिलाई में संपर्क कर सकते हैं अथवा फोन नंबर 0788-2961973 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।