ओटीटी बाजार में कीमतों की नई लड़ाई शुरू हो गई है। Jio Hotstar ने अपने अपडेटेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें पहली बार मोबाइल, सुपर और प्रीमियम—तीनों कैटेगरी में मंथली विकल्प दिए गए हैं। मोबाइल यूजर्स के लिए एंट्री अब ₹79 से होगी, जबकि सुपर और प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में 47% तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 28 जनवरी 2026 से लागू होंगी।
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि ये बदलाव सिर्फ नए ग्राहकों के लिए हैं। जिन यूजर्स का सब्सक्रिप्शन पहले से एक्टिव है, उन्हें पुरानी कीमतों पर ही सर्विस मिलती रहेगी—बशर्ते उनका ऑटो-रिन्यूअल ऑन रहे। जैसे ही पुराना पैक एक्सपायर होगा और नया पैक लिया जाएगा, नई कीमतें लागू हो जाएंगी।
कीमतों में बदलाव के पीछे बड़ी स्क्रीन पर बढ़ती खपत को वजह बताया गया है। जियो-स्टार के SVOD बिजनेस हेड सुशांत श्रीराम के मुताबिक, बीते 11 महीनों में कनेक्टेड टीवी पर व्यूअरशिप में तेज उछाल आया है। इसी ट्रेंड को देखते हुए प्राइसिंग स्ट्रक्चर को रीडिज़ाइन किया गया है ताकि अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से विकल्प मिल सकें। प्लेटफॉर्म के पास फिलहाल 45 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और गूगल प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड दर्ज हैं।
नए नियमों में मोबाइल यूजर्स के लिए एक अहम बदलाव है। ₹79 वाले मंथली मोबाइल प्लान में हॉलीवुड फिल्में और सीरीज शामिल नहीं होंगी; इसके लिए ₹49 का अलग ऐड-ऑन लेना होगा। हालांकि, सुपर और प्रीमियम प्लान में हॉलीवुड कंटेंट पहले की तरह शामिल रहेगा। कीमतों में सबसे बड़ा उछाल प्रीमियम एनुअल प्लान में देखा गया है—जो ₹1,499 से बढ़कर ₹2,199 हो गया है। सुपर एनुअल प्लान भी ₹899 से ₹1,099 पर पहुंच गया है।
फीचर्स की बात करें तो प्रीमियम प्लान में एक साथ 4 डिवाइस पर 4K क्वालिटी स्ट्रीमिंग मिलती है, सुपर में 2 डिवाइस और मोबाइल प्लान में सिर्फ 1 मोबाइल डिवाइस का एक्सेस। विज्ञापन नीति भी स्पष्ट कर दी गई है—मोबाइल और सुपर प्लान में सभी कंटेंट के बीच विज्ञापन दिखेंगे। प्रीमियम यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट कंटेंट ऐड-फ्री रहेगा, लेकिन लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शोज़ के दौरान उन्हें भी विज्ञापन देखने होंगे।
कुल मिलाकर, जियो-हॉटस्टार का नया प्राइसिंग मॉडल बड़ी स्क्रीन की बढ़ती मांग और कंटेंट टियरिंग पर दांव लगाता दिख रहा है—जहां सस्ती एंट्री तो है, लेकिन प्रीमियम अनुभव अब और महंगा पड़ेगा।