बीएसपी-सीएसआर एवं एमएसएमई रसमड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 42 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग तथा एमएसएमई रसमड़ा के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आयोजित 42 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 19 जनवरी 2026 को किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 नवंबर 2025 से 19 जनवरी 2026 तक सीएसआर कार्यालय, सेक्टर-5 में संचालित किया गया। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए वस्त्रों की कटिंग, सिलाई, डिज़ाइनिंग एवं फिनिशिंग से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोज़गार एवं लघु उद्यम की दिशा में सक्षम बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन प्रशिक्षिका श्रीमती परमिंदर कौर द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ व्यावसायिक समझ भी प्रदान की।

समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अर्जित कौशल को निरंतर अभ्यास में लाने तथा इसे आजीविका का सशक्त माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  

इस अवसर पर महाप्रबंधक (बीई) श्री शिवराजन, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री मनोज कुमार दुबे, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के.के. वर्मा, एमएसएमई सेंटर प्रभारी श्री अभिनव दास सहित सीएसआर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सीएसआर विभाग ने भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *