छत्तीसगढ़ में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है। राजधानी Raipur से जारी निर्देशों के अनुसार कक्षा 5वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी, जबकि कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 17 मार्च से 6 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस बार भी दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं पूरी तरह केन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत कराई जाएंगी।
विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में साफ किया गया है कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए हर जिले में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा, जिनके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। प्रश्न पत्र निर्माण के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति के अनुमोदन से एक विशेष समिति बनाई जाएगी, जिसमें विषय विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। यह समिति संलग्नक-बी में दिए गए ब्लूप्रिंट के अनुसार हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के लिए विषयवार तीन-तीन सेट तैयार करेगी, जिन्हें सीलबंद लिफाफे में जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा। प्रश्न पत्रों का निर्माण लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पिछले वर्ष के ब्लूप्रिंट के आधार पर ही किया जाएगा।
अंकों की संरचना की बात करें तो कक्षा 5वीं के लिए कुल 50 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 40 अंक लिखित परीक्षा और 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। वहीं कक्षा 8वीं में कुल 100 अंक तय किए गए हैं, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक प्रायोजना कार्य के लिए रखे गए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले प्रोजेक्ट कार्य अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। कक्षा 5वीं में 5-5 अंक के दो प्रोजेक्ट और कक्षा 8वीं में 10-10 अंक के दो प्रोजेक्ट दिए जाएंगे, जिन्हें 28 फरवरी 2026 तक पूरा करना जरूरी होगा। इसके बाद अंकों की सूची तैयार कर 5 मार्च तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सीलबंद लिफाफे में भेजनी होगी।
जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 5वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। 16 मार्च को गणित, 19 मार्च को अंग्रेजी, 23 मार्च को हिंदी और 25 मार्च को पर्यावरण विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं कक्षा 8वीं के लिए 17 मार्च को गणित, 20 मार्च को हिंदी, 24 मार्च को अंग्रेजी, 30 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 2 अप्रैल को विज्ञान और 6 अप्रैल को संस्कृत अथवा उर्दू की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
निजी स्कूलों को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। कक्षा 5वीं के लिए प्रति छात्र 55 रुपये और कक्षा 8वीं के लिए 60 रुपये शुल्क जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। इसके निर्देश संबंधित स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे। वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध गैर-अनुदान प्राप्त विद्यालय इस केन्द्रीकृत परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
विभाग ने स्कूलों को यह भी निर्देश दिए हैं कि छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए सैंपल प्रश्न पत्र तैयार कर नियमित अभ्यास कराया जाए। सरकार का मानना है कि केन्द्रीकृत परीक्षा प्रणाली से मूल्यांकन में एकरूपता आएगी और विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर तरीके से परखा जा सकेगा।