न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हाईएस्ट T20 टोटल: अभिषेक का छक्कों वाला तूफान, संजू का सुपरमैन कैच और रिकॉर्ड्स की बरसात

Spread the love

नागपुर में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और इस जीत को यादगार बना दिया रिकॉर्ड्स और रोमांचक मोमेंट्स ने। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 238 रन ठोक दिए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में कीवी टीम 190 रन तक ही पहुंच सकी। इस मुकाबले ने न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर, बल्कि यादों में भी लंबी छाप छोड़ी।

इस जीत की धड़कन बने Abhishek Sharma। उन्होंने 84 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए चौथी बार किसी टी-20 पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाए। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय बल्लेबाजों में इस खास क्लब का सबसे आगे खड़ा करती है। अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज टी-20 फिफ्टी भी जड़ी—महज 22 गेंदों में। इतना ही नहीं, वह 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट (इंटरनेशनल + लीग) में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए।

मैच की शुरुआत में ही भारत को बड़ी कामयाबी दिलाने वाला पल भी आया। Sanju Samson ने पहले ओवर में Devon Conway का एक हाथ से डाइविंग कैच लपककर स्टेडियम को दंग कर दिया। Arshdeep Singh की गेंद पर कॉन्वे बिना खाता खोले आउट हुए—टी-20I में अर्शदीप ने उन्हें चौथी बार पवेलियन भेजा।

इस मुकाबले में Suryakumar Yadav ने भी इतिहास रचा। डेब्यू के बाद सिर्फ 1774 दिनों में उन्होंने अपना 100वां टी-20 इंटरनेशनल खेला, जो फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में सबसे तेज है—इससे पहले यह रिकॉर्ड Babar Azam के नाम था। वहीं 805 दिन बाद टी-20I में वापसी करने वाले Ishan Kishan ने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ा। हालांकि वह 8 रन बनाकर Jacob Duffy की गेंद पर Mark Chapman के हाथों कैच आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20I खेला था।

दिलचस्प बात यह रही कि इशान, सूर्यकुमार और Hardik Pandya—तीनों ने अपनी-अपनी पहली गेंद पर चौका लगाया। इशान ने Kyle Jamieson की फुल लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से भेजा, सूर्यकुमार ने डफी पर क्लासिक बैकफुट ड्राइव खेली और हार्दिक ने Mitchell Santner के खिलाफ आगे बढ़कर सीधा चौका जड़ा।

फील्डिंग में भी ड्रामा कम नहीं रहा। Rinku Singh से 11वें ओवर में Jasprit Bumrah की गेंद पर मार्क चापमन का कैच छूट गया, जिससे कीवी बल्लेबाज को जीवनदान मिला। वहीं 16वें ओवर में Axar Patel की उंगली पर तेज शॉट लगा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा; उनका ओवर अभिषेक शर्मा ने पूरा किया। चोट उस उंगली पर लगी जिससे अक्षर स्पिन कराते हैं, हालांकि बाद में हालात नियंत्रण में रहे।

कुल मिलाकर, नागपुर की रात भारत के नाम रही—हाईएस्ट T20 टोटल, अभिषेक का छक्कों वाला तूफान, संजू का सुपर कैच और कई ऐतिहासिक उपलब्धियां। यह जीत सिर्फ 1-0 की बढ़त नहीं, बल्कि आने वाले मुकाबलों के लिए एक मजबूत बयान भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *