IND vs NZ 2nd T20: श्रेयस अय्यर की वापसी तय, किस स्टार पर गिरेगी गाज? दूसरे टी-20 में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

Spread the love

नागपुर में 48 रन की दमदार जीत के बाद भारत का आत्मविश्वास चरम पर है और अब निगाहें रायपुर पर टिक गई हैं। शुक्रवार को India vs New Zealand T20 का दूसरा मुकाबला Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium में खेला जाएगा। सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ भारतीय टीम जीत की लय बनाए रखने के साथ-साथ अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी। इसी बीच टीम चयन को लेकर बड़ा संकेत मिल रहा है—मिडिल ऑर्डर में एक अहम बदलाव लगभग तय माना जा रहा है।

सबसे बड़ी अपडेट यह है कि Shreyas Iyer की प्लेइंग-11 में वापसी तय मानी जा रही है। पहले तीन टी-20 मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल अय्यर को यह मौका Tilak Varma के सर्जरी के चलते बाहर होने के बाद मिला है। टीम मैनेजमेंट लेफ्ट-राइट संतुलन साधने के लिए Ishan Kishan की जगह अय्यर को आज़मा सकता है। करीब एक साल बाद टी-20 सेटअप में लौट रहे अय्यर का अनुभव और बड़े मैचों का मिज़ाज वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अहम हो सकता है—खासतौर पर तब, जब दबाव में पारी सँभालने की ज़रूरत पड़े।

ओपनिंग में बदलाव की संभावना कम है। Abhishek Sharma और Sanju Samson की जोड़ी से ही तेज़ शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। भले ही पहले मैच में संजू का बल्ला शांत रहा, लेकिन अभिषेक की 35 गेंदों में 84 रन की विस्फोटक पारी ने दिखा दिया कि यह लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भारत को पावरप्ले में बढ़त दिला सकता है। मौजूदा फॉर्म में अभिषेक का आक्रामक अंदाज़ विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

मिडिल ऑर्डर में कप्तान Suryakumar Yadav नंबर-4 पर उतर सकते हैं। 100वां टी-20 खेल चुके सूर्या लय में दिख रहे हैं और उनके बाद Hardik Pandya तथा Rinku Singh फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। हार्दिक तीसरे पेसर का विकल्प भी देते हैं, जबकि रिंकू कठिन हालात में तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं।

रायपुर की पिच पर स्पिन को मदद मिलती है, ऐसे में भारत का स्पिन अटैक मजबूत दिखता है। वर्ल्ड नंबर-1 टी-20 गेंदबाज Varun Chakravarthy के साथ Axar Patel अहम रोल निभा सकते हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर Kuldeep Yadav मैच-विनर साबित हो सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी की कमान Jasprit Bumrah और Arshdeep Singh के हाथों में रहेगी।

कुल मिलाकर, दूसरे टी-20 में भारत की रणनीति स्पष्ट दिखती है—टॉप ऑर्डर से तेज़ शुरुआत, मिडिल में अनुभव की वापसी और गेंदबाज़ी में संतुलन। अय्यर की एंट्री से टीम का चेहरा थोड़ा बदलेगा, और यही बदलाव वर्ल्ड कप से पहले सही संयोजन खोजने में मदद कर सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 (दूसरा टी-20): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *