उड़नदस्ता की सख्त कार्रवाई: 600 नशीले इंजेक्शन जब्त, बड़े सप्लायर पर कसा शिकंजा

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से नशे के खिलाफ कार्रवाई की एक बड़ी खबर सामने आई है। अंबिकापुर में आबकारी उड़नदस्ता टीम ने देर रात अभियान चलाते हुए नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप पकड़ी है और एक सक्रिय सप्लायर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क पर सीधा प्रहार मानी जा रही है, जिसने इलाके में हलचल मचा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 जनवरी की रात सांडबार वन देवी मंदिर रोड पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में सवार राम बिहारी कुर्रे नामक युवक के पास से REXOGESIC और AVIL ब्रांड के कुल 600 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। जब्त किए गए इन इंजेक्शनों की बाजार कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी के नशे के कारोबार से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

आबकारी विभाग ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़े सप्लाई नेटवर्क की आशंका है, जिसकी कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।

गौरतलब है कि जनवरी 2026 में नशीले इंजेक्शनों के खिलाफ यह उड़नदस्ता टीम की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी जिले में इसी तरह की दो अहम कार्रवाइयों में नशे की खेप पकड़ी जा चुकी है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सरकार और विभाग की “जीरो टॉलरेंस” नीति पूरी सख्ती से जारी रहेगी और आने वाले दिनों में अभियान और तेज किए जाएंगे।

यह कार्रवाई न सिर्फ नशे के कारोबारियों के लिए चेतावनी है, बल्कि समाज के लिए भी एक संदेश है कि अवैध नशे के खिलाफ प्रशासन पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *