दोपहर में हो गयी चोरी:महिला गयी थी दीवाली की शॉपिंग पर,घर से नगदी गहने पार,3 दिन में तीसरी एफ़ाइआर…

Spread the love

राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में चोरों ने जमकर उत्पाद मचा रखा है। इस इलाके में बीतें 3 दिनों से हर दिन चोरी की शिकायतें आ रही है। नाराज कॉलोनी वालों ने रविवार को सुबह थानेदार को ज्ञापन सौंपने थाने गये। वो वहां से लौटे ही थे कि दोपहर के वक्त फिर एक घर पर चोरी हो गयी। चोरों ने दिनदहाड़े एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। वे घर की छत का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे। फिर अलमारी से नगद समेत सोने के गहने जेवरात पार कर दिए। फिलहाल मामले में आरोपी फरार है।

पीड़ित रिंकी साहू ने पुलिस को बताया कि वो कबीर नगर की रहने वाली है। वर्तमान में वो रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई में स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करती है। रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब अपनी बेटी के साथ वो दिवाली की शॉपिंग करने बाजार गई। उनके पति भी घर में मौजूद नहीं थे। जब वह शाम साढ़े 8 बजे के करीब घर वापस लौटी। उन्होंने देखा की घर का सामान बिखरा हुआ था।

चोर ने कमरों पर आकर घर की तलाशी ली और पूरा सामान बिखेर दिया।

चोर छत का दरवाजा तोड़कर अंदर आया:

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के घर पर चोर छत के रास्ते से आया। घर की छत पर दरवाजे में अंदर से कुंडी बंद थी। तो चोर ने लकड़ी के दरवाजे को ही बीच से पूरा तोड़ दिया। फिर उसने कमरों पर आकर घर की तलाशी ली और पूरा सामान बिखेर दिया। उसने ऊपर और नीचे के कमरों में रखी आलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये नगद समेत सोने और चांदी के जेवरात पार कर दिए।

चोरों ने एक महिला के घर पर दिनदहाड़े धावा बोल दिया। वे घर की छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।

इन गहनों पर किया हाथ साफ:

FIR के मुताबिक, पीड़ित महिला के घर से एक सोने का हार, सोने की अंगुठियां, झुमका, कान के चेन समेत चांदी के कोई अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। पुलिस ने इन गहनों की कीमत पुराने गहने के आधार पर 40 हजार रुपये आंकी है। हालांकि इनकी बाजार में असल कीमत लाखों में है।

पीड़ित महिला के घर से एक सोने का हार, सोने की अंगुठियां, झुमका, कान के चेन समेत चांदी के कोई अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए।

कॉलोनी वाले हो चुके है हलाकान:

कबीर नगर के मकान नंबर KBT-12, 46 में बीतें 2 दिनों में चोरी की वारदातें हुई। जिसके बाद परेशान कॉलोनी वालों ने सुबह कबीर नगर थानेदार को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेने के साथ-साथ पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की। जिससे चोरी की घटनाएं रुक सके। थाने से उन्हें एक्शन लेने के आश्वासन के साथ-साथ पावती भी मिली। लेकिन फिर कुछ घंटे के भीतर ही मकान नंबर KBT-27 में चोरी हो गई।

परेशान कॉलोनी वालों ने सुबह कबीर नगर थानेदार को ज्ञापन दिया था।

कबीरनगर में चोरों के लिए आसान टारगेट:

इस कबीर नगर के इलाके में बड़ी मात्रा में किराए के मकान भी है। जिस वजह से किराएदार त्योहार और छुट्टियों पर अपने घर चले जाते हैं और मकान सुना रहता है। साथ यहां से नेशनल हाइवे भी करीब ही है। जिससे चोर वारदात करके आसानी से फरार हो जाते हैं। इन सब घटनाओं के सामने आने के बावजूद भी पुलिस इन चोरी की घटनाओं में लगाम नही लगा पा रही है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस:

इस मामले में कबीर नगर थानेदार श्रुति सिंह ने कहा कि कुछ घरों में चोरी की शिकायतें मिली है। इन मामलों में पुलिस अलग-अलग एंगलो से जांच कर रही है। बीतें दिनों चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *