जब भी दिशा पटानी किसी इवेंट में नजर आती हैं, उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह द्वारा डिजाइन की गई सफेद साड़ी पहनकर एलिगेंस और ग्लैमर का परफेक्ट बैलेंस पेश किया। यह लुक एक तरफ जहां बेहद ट्रेडिशनल महसूस होता है, वहीं दूसरी ओर इसमें मॉडर्न स्टाइल का तड़का भी साफ नजर आता है।
सफेद साड़ी पर की गई बेहद नाजुक कढ़ाई पूरे आउटफिट को रॉयल टच देती है। साड़ी का खूबसूरती से डिजाइन किया गया बॉर्डर और पल्लू इस लुक को और भी खास बना रहा है। हल्की लेकिन क्लासी एम्ब्रॉयडरी के कारण यह साड़ी शादी, रिसेप्शन या किसी खास पार्टी के लिए एक आइडियल चॉइस बन जाती है। दिशा ने जिस आत्मविश्वास के साथ इस साड़ी को कैरी किया है, वह इसे और भी आकर्षक बना देता है।
इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका पल्लू है, जिस पर किया गया क्रिस्टल वर्क इसे ट्रेडिशनल से एक कदम आगे ले जाता है। यह क्रिस्टल डिजाइन साड़ी को मॉडर्न एज देता है, जो आज की फैशन-सेंसिटिव जनरेशन को खूब पसंद आ रहा है। यही वजह है कि यह लुक क्लासिक होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगता है।
हालांकि, इस पूरे आउटफिट में असली गेम-चेंजर साबित हुआ दिशा का ब्लाउज। मोतियों और स्टोन से सजा यह ब्लाउज सफेद साड़ी के साथ जबरदस्त कॉन्ट्रास्ट बना रहा है। हरे और लाल रंग की डिटेलिंग ने ब्लाउज को और भी रिच लुक दिया है। डीप नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन दिशा के फिगर को बेहद ग्रेसफुल तरीके से हाइलाइट करता है, जिससे पूरा लुक ग्लैमरस हो उठता है।
एक्सेसरीज के मामले में दिशा ने मिनिमल लेकिन परफेक्ट चॉइस की। साड़ी से मैच करते झुमके और हाथों में पहने कंगन उनके लुक को ओवरडू किए बिना कम्प्लीट कर रहे हैं। मेकअप में आंखों में काजल, सॉफ्ट बेस और ग्लॉसी लिप्स ने उनके चेहरे पर नेचुरल शाइन जोड़ दी है। खुले बाल इस पूरे लुक को और भी फ्री-फ्लोइंग और एलिगेंट बना रहे हैं।
कुल मिलाकर, दिशा पटानी का यह सफेद साड़ी लुक उन महिलाओं के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो ट्रेडिशनल पहनावे में भी मॉडर्न और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। हैवी ब्लाउज, सटल साड़ी और मिनिमल एक्सेसरीज का यह कॉम्बिनेशन शादी से लेकर फेस्टिव सीजन तक हर मौके पर स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है।