‘आप भी जानिये’ कार्यक्रम के तहत एसएमएस-3 विभाग के कार्मिकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण…!

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इसके साथ ही कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं परिवारिक रिश्ता बनाये रखने की दिशा में, भिलाई इस्पात संयंत्र का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत रहा है।

संयंत्र के कार्मिक अपने कार्यस्थल को कार्यस्थल ही नहीं वरन पूजा स्थल भी मानते है। कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे कार्य करते हैं तथा संयंत्र की विभिन्न इकाइयों में किस तरह उत्पादन होता है, इसे जानने की प्रबल इच्छा परिवारजनों के हृदय में सदैव रहती है। उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ-साथ कार्मिकों के परिवार की भी अहम भूमिका होती है, जो कि प्रायः संयंत्र की कई जानकारियों से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं। इन्हीं प्रयासों के साथ कार्मिकों के परिवार जनों को संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय-समय पर ‘आप भी जानिये’ कार्यक्रम का आयोजन करता है।

इसी कड़ी में स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) विभाग के कार्मिकों की पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यक्षेत्रों व कार्यप्रणाली से रूबरू कराने के उद्देश्य से ‘आप भी जानिये’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 6 जनवरी 2024 को किया गया था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9.15 बजे मानव संसाधन विकास विभाग में किया गया, जिसमें एसएमएस-3 विभाग के 17 कार्मिकों की पत्नियां शामिल हुई थीं। इस कार्यक्रम आयोजन, विभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री ए बी श्रीनिवास की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती शीजा पी मैथ्यू तथा महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस उपस्थित थी।

कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत, कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-3 एवं यूनिवर्सल रेल मिल का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के पश्चात श्री ए बी श्रीनिवास ने, मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में कार्मिकों की पत्नियों के अनुभवों को सुना साथ ही उनसे इसके लिए सुझाव भी आमंत्रित किये।

कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिथियों का स्वागत उद्बोधन सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री शालिनी चौरसिया द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन, कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक) डॉ उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में, कार्मिक विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री चैतराम साहू, अनुभाग अधिकारी श्रीमती सोनू चैरसिया, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्री एल सी गुप्ता एवं अटेन्डेन्ट सह कनिष्ठ स्टाफ सहायक सुश्री हर्षिता नाग का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *