NexPhone: फोन भी, कंप्यूटर भी—मॉनिटर से जुड़ते ही खुलेगा Windows 11, Android और Linux का दमदार कॉम्बिनेशन

Spread the love

स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉल, चैट और सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहे। वे कैमरा, वॉलेट और कई मामलों में लैपटॉप की भूमिका भी निभाने लगे हैं। इसी सोच को एक कदम आगे बढ़ाते हुए Nex Computer एक ऐसे डिवाइस पर काम कर रही है, जो मोबाइल और कंप्यूटर के बीच की दीवार ही खत्म कर देता है। इस डिवाइस का नाम है NexPhone, जिसे कंपनी 3-इन-1 टेक्नोलॉजी के तौर पर पेश कर रही है।

पहली नजर में NexPhone एक मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह काम करता है, लेकिन जैसे ही इसे किसी मॉनिटर या डॉकिंग स्टेशन से जोड़ा जाता है, इसका रूप पूरी तरह बदल जाता है। स्क्रीन से कनेक्ट होते ही यह डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसा अनुभव देने लगता है। खास बात यह है कि इसमें केवल एंड्रॉयड ही नहीं, बल्कि Linux और Windows 11 का भी सपोर्ट दिया गया है। यानी एक ही डिवाइस में मोबाइल, लिनक्स सिस्टम और पूरा विंडोज पीसी।

NexPhone की सबसे अनोखी खूबियों में इसका डुअल-बूट सपोर्ट शामिल है। डॉक करने पर यूजर सीधे Windows 11 इंटरफेस में काम कर सकता है और अनप्लग करते ही फोन फिर से मोबाइल मोड में लौट आता है। मोबाइल इंटरफेस का डिजाइन पुराने Windows Phone स्टाइल से प्रेरित बताया जा रहा है, जो इसे और अलग बनाता है।

हार्डवेयर के मामले में भी NexPhone को खास तौर पर पावरफुल और टिकाऊ बनाया गया है। इसमें Qualcomm QCM6490 चिपसेट दिया गया है, जो आमतौर पर इंडस्ट्रियल और IoT डिवाइसेज में इस्तेमाल होता है। इसी प्रोसेसर की वजह से एक ही हार्डवेयर पर Android, Linux और Windows तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम चल पाते हैं। मजबूती के लिहाज से फोन MIL-STD-810H स्टैंडर्ड पर खरा उतरता है और IP68/IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। इसमें 5000mAh की बैटरी, 64MP का रियर कैमरा और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Linux को NexPhone में एक ऐप की तरह इंटीग्रेट किया गया है, यानी इसे बिना मॉनिटर के भी एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि असली मजा मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस के साथ ही आएगा। Nex Computer पहले से NexDock जैसे लैपटॉप-शेल प्रोडक्ट बना चुकी है, जो फोन को लैपटॉप में बदल देता है। NexPhone उसी विजन का अगला और ज्यादा एडवांस स्टेप माना जा रहा है।

अगर लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो थोड़ा धैर्य रखना होगा। कंपनी की योजना NexPhone को 2026 की तीसरी तिमाही यानी Q3 2026 में शिप करने की है। अगर यह कॉन्सेप्ट सफल रहा, तो आने वाले समय में स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बीच का फर्क लगभग खत्म होता दिख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *