कोरबा में रिटायर्ड ASI के घर चोरी हुई है। चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर करीब रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने बाहर गया हुआ था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार का परिवार के साथ सीएसईबी कॉलोनी में रहते हैं। परिवार में मौत होने के कारण वे सभी पिथौरा गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। उन्होंने घर की चाबी पड़ोसी और एक रिश्तेदार को दी थी।
देर रात जब रिश्तेदार घर में सोने के लिए आया, तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर से बंद था। उसने फौरन गलेटबिन कुमार को सूचना दी। घर पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे लगभग 10 लाख रुपए कीमत के जेवरात चुरा लिए थे।
बेटी और बेटे की शादी के लिए रखे थे जेवरात
ये जेवरात उनकी बेटी और बेटे की शादी के लिए रखे गए थे। वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घर के भीतर और आसपास से साक्ष्य जुटाए। जबकि डॉग स्क्वायड ने कॉलोनी और आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।