Super Specialty Hospital: द्वारका सेक्टर-9 में खुलेगा 600 बेड का बड़ा अस्पताल, DDA ने शुरू की प्रक्रिया

Spread the love

दिल्ली के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी मजबूती मिलने वाली है। राजधानी के Dwarka Sector 9 में 3.7 हेक्टेयर (करीब 9.143 एकड़) जमीन पर 600 बेड का एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस परियोजना के लिए Delhi Development Authority ने औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है और स्विस चैलेंज मॉडल के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीडीए 27 जनवरी को इस प्रोजेक्ट के लिए प्री-बिड कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहा है। यह कंसल्टेशन हाइब्रिड मोड में होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टेकहोल्डर्स इसमें भाग ले सकें। डीडीए का कहना है कि अस्पताल के लिए जमीन लीज पर दी जाएगी और पूरा प्रोजेक्ट लाइसेंस-फीस मॉडल पर विकसित होगा। यानी जमीन सरकारी रहेगी, लेकिन अस्पताल का संचालन निजी भागीदारी के जरिए किया जाएगा।

इस अस्पताल के बनने से न सिर्फ द्वारका और आसपास के इलाकों में इलाज की सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि डीडीए के लिए भी स्थायी रेवेन्यू का जरिया तैयार होगा। मास्टर प्लान-2021 के तहत यह जमीन पब्लिक और सेमी-पब्लिक लैंड यूज के अंतर्गत आती है। खास बात यह है कि साइट पूरी तरह खाली है, किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है और इसमें मल्टी-लेवल पार्किंग के लिए अतिरिक्त 5 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज भी अलग से तय नहीं किया गया है।

लाइसेंस की अवधि को लेकर भी डीडीए ने साफ दिशा-निर्देश दिए हैं। शुरुआत में अस्पताल का लाइसेंस पीरियड 40 साल का होगा, जिसे आगे 20 साल तक बढ़ाया जा सकता है। प्री-बिड के दौरान इच्छुक स्टेकहोल्डर्स को यह भी बताना होगा कि वे भारत में कितने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चला रहे हैं और देशभर में कुल कितने बेड का संचालन उनके पास है। डीडीए के मुताबिक इस मॉडल से जो फंड जनरेट होगा, उसका इस्तेमाल सब्सिडाइज्ड हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और अनधिकृत कॉलोनियों के विकास में किया जाएगा।

कनेक्टिविटी के लिहाज से भी यह लोकेशन काफी मजबूत मानी जा रही है। सेक्टर-9 के आसपास घना रेजिडेंशियल एरिया है और पहले से ही कई बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। Sector 21 Metro Station यहां से नजदीक है और Indira Gandhi International Airport तक पहुंचने में सिर्फ 25–30 मिनट का समय लगता है। ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों के लिए अस्पताल तक पहुंच आसान और तेज होगी।

कुल मिलाकर, द्वारका में बनने वाला यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो इलाज की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ शहरी विकास को भी नई दिशा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *