हाथों में हाथ, कैमरों के सामने प्यार का इज़हार? दिशा पटानी–तलविंदर की डेटिंग चर्चा तेज

Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर Talwiinder के साथ उनके रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को उस वक्त और हवा मिल गई, जब मुंबई में आयोजित Lollapalooza India 2026 में दोनों एक साथ नजर आए। ऑडियंस के सामने हाथों में हाथ डाले चलते हुए दिशा और तलविंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद फैंस इसे डेटिंग की ‘ओपन कन्फर्मेशन’ मानने लगे हैं।

इवेंट के दौरान तलविंदर का परफॉर्मेंस भी चर्चा का बड़ा कारण बना। ‘खयाल’ फेम सिंगर ने इंटरनेशनल स्टार Kehlani के साथ स्टेज शेयर किया और अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से भीड़ का दिल जीत लिया। जैसे ही वह स्टेज पर आए, तालियों और चीयरिंग से माहौल गूंज उठा, वहीं स्टेज के बाहर दिशा की मौजूदगी ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी।

दरअसल, दिशा और तलविंदर के रिश्ते की चर्चा नई नहीं है। इससे पहले भी दोनों को एक शादी समारोह में साथ देखा गया था, जहां कैमरों से बचने की कोशिश ने इन अफवाहों को और मजबूत कर दिया था। अब लोलापालूजा में खुलेआम साथ नजर आना, फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

दिशा की लव लाइफ की बात हो और Tiger Shroff का जिक्र न आए, ऐसा हो नहीं सकता। लंबे समय तक टाइगर को डेट करने के बाद 2022 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों के बीच रिश्ते सामान्य रहे और दिशा आज भी टाइगर की बहन Krishna Shroff के करीब मानी जाती हैं।

वर्क फ्रंट पर दिशा पटानी का शेड्यूल भी काफी व्यस्त है। उनके पास ‘ओ रोमियो’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘आवारापन 2’ जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। ‘ओ रोमियो’ में उनका कैमियो रोल है, जबकि उनका नया गाना “आशिकों की कॉलोनी” जल्द रिलीज़ होने वाला है, जिसका टीज़र उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।

कुल मिलाकर, दिशा और तलविंदर की एक झलक ने एंटरटेनमेंट गलियारों में हलचल मचा दी है। अब यह महज़ अफवाह है या सच में नया बॉलीवुड म्यूज़िक-फिल्मी कपल, इसका जवाब शायद आने वाले दिनों में खुद दोनों दे दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *